Uttar Pradesh : मैनपुरी में घर में घुसकर छात्रा से साथ रेप और हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Spread the love

Uttar Pradesh : बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुई बीएससी की 19 साल की छात्रा के साथ रेप और फिर हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैनपुरी पुलिस ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। मैनपुरी पुलिस ने ट्वीट किया, ‘पुलिस को सूचना मिलने के 12 घंटे के अंदर अभियुक्त गिरफ्तार। थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम शीशम में युवती के साथ दुराचार और उसके बाद हत्या के प्रकरण में स्थानीय पुलिस की गठित चार टीमों और सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से अभियुक्त हिरासत में ले लिया गया है।’

Uttar Pradesh के लखीमपुर में भी हाल ही में हुई थी दुष्कर्म की घटना-

Uttar Pradesh : रिपोर्ट के मुताबिक, शाम 3 बजे के करीब गांव का ही 25 वर्षीय पुष्पेंद्र लोधी घर में घुस आया और उसने छात्रा को बंधक बनाकर रेप किया।। उसके बाद उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। इस बात की जानकारी तब हुई जब उसकी छोटी बहन स्कूल से लौटी। जैसे ही उसने दरवाजा खटखटाया तो 20 साल के आरोपी ने दरवाजा खोला और बाहर भाग गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गांव में भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।  फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Uttar Pradesh
Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : 19 साल की पीड़िता बीएससी की छात्रा थी। जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) कमलेश दीक्षित ने बताया कि पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस टीमों ने आरोपी के घर और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और आश्वासन दिया कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : WHO ने भारतीय कफ सीरप को लेकर जारी किया अलर्ट, गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत से जोड़ा

 359 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Thailand के चाइल्ड केयर फैसिलिटी सेंटर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 34 की मौत

Thu Oct 6 , 2022
Spread the loveदुनियाभर से लगातार हिंसा की कई खबरें आ रही हैं। ताजा मामला थाईलैंड का है जहां अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में 34 लोगों की मौत  हो गई है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।  हमलावर ने फायरिंग के बाद खुद की भी जान ले ली। पुलिस उप […]

You May Like