Uttar Pradesh : समसपुर पक्षी विहार से लापता हुआ आरिफ का सारस, अखिलेश यादव का दावा- उड़कर पहुंचा ‘बी सैया’ गांव

Spread the love

यूपी के अमेठी के मंडखा गांव में इंसान और सारस के बीच दोस्ती की एक अनोखी दास्तान क्या गुल खिलाएगी, किसी को नहीं पता। घायल सारस का आरिफ को साल भर पहले मिलना, दोस्ती होना और उससे भी तेज उनकी दोस्ती की चर्चा ने दोनों को अलग करने का कारण बनकर सामने आई। अब पूरे मामले में सियासत के साथ सारस को आरिफ को वापस दिलाने की इंटरनेट मीडिया पर मुहिम भी शुरू हो गई है। इस सब के बीच बुधवार सुबह समसपुर पक्षी विहार से आरिफ का सारस दूसरे सारस साथियों के साथ उड़ गया है।

सारस और आरिफ की दोस्ती की चर्चा खूब थी

बीते 21 मार्च को सारस को आरिफ से अलगकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार ले जाया गया था। वन विभाग की टीम ने सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित किया था, लेकिन पिछले तीन दिनों से सारस को पक्षी विहार में देखा नहीं गया. सारस के न दिखने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, ‘यूपी वन-विभाग द्वारा अमेठी से ज़बरदस्ती ले जाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा गया बहुचर्चित सारस अब लापता है. यूपी के राज्य-पक्षी के प्रति ऐसी सरकारी लापरवाही एक गंभीर विषय है. भाजपा सरकार तत्काल सारस खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे. शर्मनाक!’

अखिलेश का दावा- इस गांव के लोगों ने सारस को बचाया

इस ट्वीट के बाद अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करके दावा किया, ‘यूपी के पक्षी-प्रेमी ‘बी सैया’ नामक गांव को बहुत धन्यवाद जिसने सारस को बचाया, खिलाया पिलाया और वो काम कर दिखाया, जिसमें यूपी की सरकार नाकाम रही. सच तो ये है कि प्रेम से बड़ी सत्ता और कोई हो ही नहीं सकती… भाजपाई अगर समय रहते ये समझ लें तो शायद उनके अंदर की नफ़रत कुछ कम हो जाए।’

कैसे हुई थी दोनों की दोस्ती?

साल 2022 के अगस्त महीने में सारस से आरिफ की मुलाकात उस समय हुई थी, जब यह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था. आरिफ ने इसकी जान बचाकर पक्षी के मन में अपने लिए अनोखा प्रेम जगाया. करीब एक साल से सारस आरिफ और उनके परिवार के साथ ही रह रहा है. सारस हर जगह आरिफ का साये की तरह पीछा करता है।

यह भी पढ़ें : History of march 23 : शहीद दिवस के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 358 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'मोदी सरनेम' मानहानि केस में Rahul Gandhi को 2 साल की सजा, 2019 में कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों

Thu Mar 23 , 2023
Spread the loveप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (Surat Court) ने गुरुवार को सुनवाई के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दोषी करार दे दिया है। सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि, […]

You May Like