Uttar Pradesh Budget : इस दिन योगी सरकार पेश करेगी अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट

Spread the love

Uttar Pradesh Budget : यूपी विधानसभा का बजट सत्र 23 मई से शुरु होने जा रहा है। सचिवालय की तरफ से जारी किए गए बजट सत्र के कार्यक्रम के मुताबिक 26 मई को योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि योगी सरकार के ये बजट संकल्प पत्र पर आधारित होगा। इस बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं को कई बड़ी सौगात मिल सकती हैं।

Uttar Pradesh Budget

बजट सत्र का कार्यक्रम जारी

विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र के लिए 31 मई तक कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार सत्र के पहले दिन यानी 23 मई को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। इसके बाद 24 और 25 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और 26 मई को बजट पेश किया जाएगा।

Uttar Pradesh Budget

संकल्प पत्र पर आधारित होगा बजट

योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का जो पहला बजट पेश करेगी वह संकल्प पत्र पर आधारित हो सकता है। इसमें किसानों, महिलाओं और   युवाओं पर खास ध्यान दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि योगी सरकार का ये बजट 6.5 लाख करोड़ का हो सकता है।

Uttar Pradesh Budget : मुफ्त बिजली का हो सकता है ऐलान

विधानसभा चुनाव में योगी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में किसानों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर सकती है। अगर योगी सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने का फैसला करती है तो उत्तर प्रदेश देश का छठवां ऐसा राज्य हो जाएगा जहां किसानों को मुफ्त में बिजली मिलेगी।

इसके अलावा योगी सरकार उज्जवला योजना के तहत होली और दिवाली में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर जैसी सौगात दे सकती है। बजट में सरकार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) की गारंटी की भी व्यवस्था कर सकती है। साथ ही छुट्टा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए भी बजट में प्रावधान कर सकती है।

 373 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Imran Khan अपने क़त्ल की साज़िश और एक ख़ुफ़िया वीडियो रिकॉर्ड करने पर क्या बोले

Sun May 15 , 2022
Spread the love पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan ने कहा है कि पाकिस्तान में उनको क़त्ल करने की साज़िश रची जा रही है. अख़बार जंग के अनुसार शनिवार देर शाम सियालकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, “मेरे ख़िलाफ़ बंद कमरों के अंदर, मुल्क […]

You May Like