Uttar Pradesh : CM योगी का फरमान, दूध न देने वाली गाय को बेसहारा छोड़ा तो दर्ज होगा केस

Spread the love

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में लावारिस पशुओं पर लगाम लगाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है, जो दूध देना बंद करने पर गायों को लावारिस छोड़ देते हैं। सीएम योगी ने सोमवार को कहा कि पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत ऐसे किसानों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

गाय और भैंस के दूध में फैट कैसे बढ़ाये : देशी नुस्खे - Village Vasi

पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, ”कसाई और किसान में अंतर है। हम किसानों का ध्यान रखेंगे, कसाइयों का नहीं। अपने पशुओं को छोड़ने वालों के खिलाफ पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा।” वह सपा विधायक अवधेश प्रसाद की ओर से विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

ये आवारा मवेशी नहीं हैं, बल्कि उन्हें छोड़ा गया है –

Uttar Pradesh : प्रसाद ने सरकार से आवारा पशुओं की समस्या को लेकर योजना और इनकी वजह से मारे गए लोगों को मुआवजे से संबंधित सवाल पूछा था। जवाब में मंत्री ने कहा, ”ये आवारा मवेशी नहीं हैं, बल्कि उन्हें छोड़ा गया है। हर कोई जानता है कि उन्हें किसने छोड़ा है। जब एक गाय दूध देती है तो उसे रखा जाता है और जब दूध देना बंद करती है तो छोड़ दिया जाता है।”

दूध देना बंद करने पर गायों को लावारिस छोड़ देने पर होगा मुकदमा: सीएम योगी -  Dainik Dehat

मंत्री ने कहा कि 15 मई तक 6,187 गौ आश्रय केंद्र प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। इनमें 8,38,015 पशुओं को रखा गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में छुट्टा जानवरों की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान इस समस्या को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था। बीजेपी को चुनाव में नुकसान की आशंकाओं के बीच खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने कई रैलियों में ऐलान किया कि राज्य में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने पर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। योगी सरकार ने 2017 में सत्ता में आने के बाद अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें : Rajyasabha Election : CM योगी की मौजूदगी में भाजपा के सभी 8 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

पंजाब: होशियारपुर में रेलवे पटरी के पास मिले 19 गायों के कंकाल, मामले की  जांच के आदेश

Uttar Pradesh : बता दें, विधानसभा सोमवार को गाय को लेकर काफी देर तक बहस चली। पहले अखिलेश यादव ने कॉउ मिल्क को लेकर सवाल उठाए और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा कि क्या 4 रुपये अधिक देकर गाय का दूध नहीं लिया जा सकता, क्योंकि भैंस के दूध में फैट होता है और गाय का दूध ज्यादा फायदेमंद होता है। दूसरी तरफ विधानसभा में समाजवादी पार्टी के अयोध्या के मिल्कीपुर से विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि जब गाय दूध देना बंद कर देती हैं तो लोग उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं और फिर गाय मां की मौत होती है। सड़क एक्सीडेंट में इस सवाल को अखिलेश यादव ने भी उठाया था।

योगी सरकार का बड़ा फैसला : दूध देना बंद करने पर गाय को छोड़ा तो किसान पर  दर्ज होगा केस – जोहार लाइव

 480 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KK Krishnakumar Kunnath : मशहूर गायक KK कुन्नथ नहीं रहे, कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान दिल के दौरे से हुआ निधन

Wed Jun 1 , 2022
Spread the loveKK Krishnakumar Kunnath : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला  के बाद अब सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत ने जोर का झटका दे दिया है। 31 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास जैसे ही केके की मौत की खबर आई, किसी को भी यकीन नहीं […]

You May Like