Uttar Pradesh : स्वामी चिन्मयानंद को कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, शिष्या के साथ दुष्कर्म के मामले में जारी हुआ था NBW

Spread the love

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें कम होने की नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल चिन्मयानंद पर अपनी ही शिष्या के साथ दुष्कर्म के मामले में शाहजहांपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने आरोपी चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर चुका है।

दरअसल, 2011 में स्वामी चिन्मयानंद की शिष्या ने उन पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा चौक कोतवाली में दर्ज कराया था. दुष्कर्म का मामला शाहजहांपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट ने पेश होने के लिए चिन्मयानन्द को सम्मन भेजे थे, लेकिन लगातार कोर्ट से गैरहाजिर होने पर एमपी/एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. कोर्ट में पेश न होने पर पहले भी चिन्मयानंद के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया जा चुका है, लेकिन चिन्मयानंद कोर्ट में पेश नहीं हुए।

कोर्ट ने गिरफ्तार कर पेश करने का दिया आदेश

पहले उनके वकील ने प्रार्थना पत्र देकर 19 दिसंबर तक का समय मांगा था, लेकिन कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया. एमपी/एमएलए कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद को फरार घोषित कर दिया. कोर्ट ने 16 जनवरी 2023 को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के आदेश पुलिस को दिये हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि स्वामी चिन्मयानंद की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गईं हैं. अगर चिन्मयानंद कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने बीते 8 सालों में किया 6491 करोड़ रुपए का विज्ञापन, हर रोज करीब 2 करोड़ रुपए हुए खर्च

 278 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दादा स्वतंत्रता सेनानी, नाना ब्रिगेडियर, चाचा उपराष्ट्रपति लेकिन फिर क्यों Mukhtar Ansari बना डॉन? जानिए ऐसी क्या थी मजबूरी

Fri Dec 16 , 2022
Spread the loveगुरुवार को गाजीपुर की एमपी-एमएलए गैंगेस्टर कोर्ट ने मऊ के पूर्व विधायक और बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में 10 साल की सजा सुनाई है और 5 लाख का जुर्माना लगाया है। पुलिस के लिए मुख्तार अंसारी भले ही हत्यारा और अपराधी हो […]

You May Like