Uttar Pradesh : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेखपाल पेपर लीक का वीडियो, सपा ने लगाये गंभीर आरोप जबकि प्रयागराज पुलिस ने लीक से किया इनकार

Spread the love

Uttar Pradesh : आज उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के लिए मुख्य परीक्षा यूपीएसएसएससी ने सम्पन्न करा दिया। परीक्षा खत्म होने के बाद से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रही लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। एक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की भीड़ मिले पेपर को दिखा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक पेपर लीक वीडियो प्रयागराज का कहा जा रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस संबंध में इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं –

Uttar Pradesh : वहीं प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा (Lekhpal Recruitment Exam) में पेपर लीक (Paper Leak) के आरोपों से इनकार किया है। हालांकि मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

upsssc lekhpal exam 2022 guidelines issued exam pattern and syllabus latest  updates rkt | UPSSSC Lekhpal Exam 2022: लेखपाल परीक्षा से पहले जान लें ये  जरूरी बात, गाइडलाइन जारी

बता दें कि शहर के करेली इलाके के चेतना गर्ल्स कॉलेज में नकल कराए जाने के आरोप लगे थे। उधर, सपा के आरोपों पर प्रयागराज पुलिस ने कहा कि एक केंद्र पर परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने एक महिला अभ्यर्थी को नकल कराए जाने का आरोप लगाया था। अभ्यर्थियों ने कुछ हंगामा भी किया था। अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया था। पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

Upsssc Cheating In Lekhpal Recruitment Exam - Upsssc : लेखपाल भर्ती परीक्षा  में नकल कराने को लेकर बवाल, करेली के एक सेंटर पर हंगामा - Amar Ujala Hindi  News Live

Uttar Pradesh : वहीं, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हंगामा करने वाले और आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी नकल कराने वालों की जानकारी भी नहीं दे पा रहे हैं। फिर भी पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने पेपर लीक के आरोपों से पूरी तरह से इनकार किया।

Upsssc Lekhpal recruitment exam will be held at 501 centers in 12 districts  of UP guidelines issued download admit card like this - यूपी के 12 जिलों के  501 केंद्रों पर होगी

पार्टी ने कहा कि योगी सरकार एक भी परीक्षा को सफलतापूर्वक नहीं करा पा रही है। ऐसे में सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्टी ने कहा कि क्या सरकार युवाओं को नौकरी देने से बचने के लिए खुद ही पेपर को लीक करा रही है।

Uttar Pradesh : यही वीडियो कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, “अब लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक। 2017 से 9वीं पेपर लीक की घटना। निकम्मी, भ्रष्ट और घमंडी योगी सरकार में पैसे के खेल से नौजवानों के भविष्य का सौदा थम नहीं रहा। ज़ीरो टॉलरेंस ‘लीक’ का शिकार है और उप्र का लोकभवन बतौलेबाजी का। युवा जाएं तो कहां, गुहार लगाएं तो कहां?”

 543 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CWG 2022 : 19 वर्षीय जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड, चोटिल होने के बाद भी नहीं मानी हार

Sun Jul 31 , 2022
Spread the loveCWG 2022 : भारत के युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने यहां बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पुरूषों के 67 किग्रा वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट हैं। उनसे पहले महिलाओं […]

You May Like