Uttar Pradesh : कक्षा 1 से 3 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी योगी सरकार, अभिभावकों की मौजूदगी में बच्चों को मिलेगा ‘निपुण सम्मान’

Spread the love

क्वालिटी एजुकेशन को बेहतर करने के मकसद से योगी सरकार हर माह निपुण सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। इस दौरान बच्चों को अभिभावकों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सम्मानित किया जाएगा। इन निपुण विद्यार्थियों को बाकी छात्रों के लिए मिसाल के तौर पर पेश किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों को हर महीने उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा. राज्य सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चयनित छात्रों को उनके माता-पिता और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. यह शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का एक प्रयास है और इस समारोह को ‘निपुण सम्मान’ के नाम से जाना जाएगा।

कक्षा 1-3 के छात्र मेधावी छात्र पुरस्कार के लिए पात्र होंगे यदि वे हिंदी और गणित में अपनी कक्षा के कुशल लक्ष्यों को पूरा करते हैं. निपुण लक्ष्य एप से बच्चों की कौशल दक्षता का आकलन होगा. प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के प्रशिक्षु प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नेतृत्व में यह मूल्यांकन प्रदान करते हैं।

समारोह में माता-पिता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा और योग्य छात्र को एक बैज प्रदान किया जाएगा. यह स्कूल और समुदाय के बीच जुड़ाव को भी बेहतर बनाता है. सभी बच्चों और उनके माता-पिता को अपने बच्चों को कुशल छात्र बनने में मदद करने और स्कूल को सक्षम स्कूल बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के महत्व को प्रकाशित और प्रेरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Shri Sammed Shikharji को पर्यटन स्थल घोषित करने के फैसले के खिलाफ अनशन पर बैठे एक और जैन मुनि ने त्यागे प्राण

 261 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब रुपये में होगा सीमा-पार व्यापार, दक्षिण एशियाई देशों से चल रही है बात : RBI Governor

Fri Jan 6 , 2023
Spread the loveभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि रुपये में सीमा-पार व्यापार (क्रॉस बॉर्डर ट्रेड) के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय बैंक की दक्षिण एशियाई देशों से बात चल रही है। दास ने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBCD) परीक्षण […]

You May Like