Uttarakhand : अंकिता के परिजनों ने किया अंतिम संस्कार करने से इन्कार, दोबारा पोस्टर्माटम कराने की माँग

Spread the love

Uttarakhand : उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या का मामला काफी गरमा गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अंकिता की डेड बॉडी परिजनों को सौंपी गई। लेकिन, परिजनों ने अब अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। परिजनों ने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर अविश्वास जताते हुए अंकिता की दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।

ऋषिकेश एम्स में शनिवार को अंकिता के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया था। इसमें अंकिता के मौत का कारण पानी में दम घुटना बताया गया है। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोट के निशान भी दिखने की बात कही गई। हालांकि, परिवारजनों ने अंकिता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अविश्वास जता दिया है। सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है।

Uttarakhand
Uttarakhand

Uttarakhand : अंकिता के भाई का कहना है कि दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए और जब फाइनल रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। अब जब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी। वहीं, प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनानाने में जुटी है।

Uttarakhand के सीएम धामी ने अंकिता के पिता से की फोन पर बात

वहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड की एसआईटी प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने कहा कि आज हमने उस स्थान का दौरा किया जहां उसका शव मिला था और रिसॉर्ट का भी दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए। हम सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को अधिकतम सजा मिले। त्वरित कार्रवाई के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा।

Uttarakhand : दूसरी ओर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के पिता से फोन पर बात कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। सीएम ने परिजनों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की त्वरित और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी।

Ankita Bhandari Murder Case Latest update Ankita family stopped funeral and raised questions on post mortem report | Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता के परिजनों ने अंतिम संस्कार रोका, पोस्टमार्टम ...

उधर, SIT जांच की प्रभारी रेणुका देवी ने कहा- हमने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की सूची ली है और सब को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। हम रिजॉर्ट की भी जांच कर रहे कि कैसे लाइसेंस मिला और कैसे संचालित होता था।

यह भी पढ़ें : अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में BJP ने पिता-पुत्रों को पार्टी से निकाला, आरोपी के रिजॉर्ट में भीड़ ने लगाई आग

यह भी पढ़ें : Uttarakhand : चार दिन से लापता रिसेप्शनिष्ट अंकिता भंडारी की हत्या में पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन अरेस्ट

 367 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है विक्रम वेधा, पहले ही दिन एडवांस बुकिंग पर इतनी कमाई

Sun Sep 25 , 2022
Spread the loveअभिनेता ऋतिक रोशन करीब तीन साल के ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म 30 […]

You May Like