घर में चोरी के इरादे से घुस रहा था चोर, दरवाजे में फंसकर हुई मौत, लोग बोले – ‘जैसी करनी वैसी भरनी’

Spread the love

चोर की नीयत ही आखिरकार चोर के जान की दुश्‍मन साबित हो गई। चोरी की नीयत से घर में घुसने के लिए दरवाजे को चांड़कर चौड़ा करने की कोशिश की और सिर अंदर तो चला गया लेकिन दरवाजे में गर्दन फंसने की वजह से चोर लाख जतन करने के बाद भी निकल नहीं पाया और शरीर बाहर व सिर अंदर साथ ही गर्दन दोनों दरवाजों के बीच फंसने से उसकी मौत हो गई।

वाराणसी : दरवाजे में फंसा चोर का गला, दम घुटने से मौत

वाराणसी में सारनाथ के दनियालपुर इलाके में शनिवार की रात एक चोर ने चोरी करने की नीयत से पावरलूम के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते समय अंदर घुसते समय चोर की गर्दन दरवाजे में फंसने से मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसने भी चोर की मौत को देखा उसके मुह से यही निकला कि- ‘बुरे काम का बुरा नतीजा’।

Varanasi Thief entered house died painfully by getting stuck in door apup |  वाराणसी : घर में घुसे युवक की दरवाजे में फंसकर दर्दनाक मौत, पूरा मामला पढ़  आप भी जाएंगे चौंक |

जैतपुरा के कमलगड़ा के अजीज रहमान का मकान है। जिसमें वही के निजाम किराए पर लेकर पावरलूम चलाते हैं। गत दो दिनों से पावर लूम बन्द था। बन्द पावरलूम देखकर रात में पुराना पुल के 30 वर्षीय जावेद चोरी की नीयत से लकड़ी के दरवाजे को निचले हिस्से से चांड़ कर दोनों पल्ले के बीच अपनी गर्दन डाल कर शरीर को अंदर ले जाने का प्रयास के दौरान दोनों दरवाजे के बीच गर्दन दब गई जिससे मौत हो गयी। जब सुबह आठ बजे संचालक निजाम पावरलूम खोलने के लिए पहले बाउंड्री का गेट खोल कर अंदर गये तो एक युवक की गर्दन फंसी देखी।

शव को दरवाजे के बीच फंसा देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुराना पुल चौकी प्रभारी उपेंद्र यादव ने दरवाजा तोड़ कर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया कि मृतक का गर्दन दरवाजे के बीच मे फंसने से हुई है। स्‍थानीय लोगों के अनुसार जावेद नशे का लती था। क्षेत्र में अकसर चोरी करता था। वहीं मृतक के बड़े भाई गुलजार का कहना है कि जावेद की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। इससे परेशान हो कर इसकी पत्नी तरन्नुम अपने मायके कोनिया चली गयी।

 558 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रायबरेली में 2 ट्रकों में भिड़ंत, ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत

Mon Nov 28 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश के रायबरेली में यातायात माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस और यातायात विभाग में आपसी तालमेल की कमी देखने को मिल रही है. यहां पर हादसों पर लगाम नहीं लग रही है. ताजा मामले में रायबरेली से अयोध्या मार्ग के मिल एरिया में राही के पास भीषण […]

You May Like