Varun Gandhi का चीनी मिलों को चेतावनी, किसानों का पैसा नहीं मिला तो प्रदर्शन का सामना करने को रहें तैयार!

Spread the love

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) किसानों और बेराजगारों के मुद्दे पर लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के यूपी पहुंचने से पहले कांग्रेस पार्टी और जवाहर लाल नेहरू को लेकर दिए गए बयान के बाद से वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने के कयास जोरों पर हैं।

इस बीच वरुण गांधी ने किसानों के पक्ष में चीनी मिलों को चेतावनी जारी की है। वरुण गांधी ने चीनी मिलों को कड़े लहजे में किसानों के बकाए का भुगतान करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है।

पैसा नहीं मिला तो दरवाजे पर होगा प्रदर्शन

अपने संसदीय क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि चीनी मिलों को किसानों के बकाए का भुगतान करना होगा। चीनी मिल तुरंत पैसों का भुगतान करें. ऐसा नहीं करने पर उनके दरवाजे पर सभा का आयोजन किया जाएगा। अर्सियाबोज गांव में आयोजित इस जनसभा के दौरान उन्होंने विशेष तौर पर दो चीनी मिलों का नाम लिया।

अपने संबोधन में उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकारी विभागों में एक करोड़ पद खाली हैं। सरकार को इन पदों को भरने का इंतजाम करना चाहिए। इस काम में हम भी मदद करने के लिए तैयार हैं।

बीजेपी सांसद ने इस दौरान आवारा पशुओं का मुद्दा भी उठाया और कहा कि प्रदेश में ये पशु किसानों की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. सरकार को आवारा पशुओं की समस्या का तुरंत हल निकालना चाहिए. जनसभा के दौरान किसानों ने एक पुलिस अधिकारी की शिकायत की तो गांधी ने मंच से ही फटकार लगाई और कहा कि पुलिस विभाग की शिकायतें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें : टूट जाएगा शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंदबाजी का अन्तर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड? इस भारतीय खिलाड़ी रचा इतिहास

 249 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Joshimath घोषित किया गया आपदा संभावित क्षेत्र, बचाव कार्य में जुटी NDRF और SDRF की टीमें

Mon Jan 9 , 2023
Spread the loveधर्मनगरी जोशीमठ दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब सभी हिल स्टेशन की बियरिंग कैपेसिटी का आकलन कराया जाएगा। यदि कोई शहर बियरिंग कैपेसिटी को पार कर गया है, तो वहां निर्माण कार्यों […]

You May Like