BCCI अक्ष्यक्ष बनने के सवाल पर Sachin Tendulkar ने दिया ऐसा जवाब…, वीडियो हो रहा वायरल

Spread the love

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने यहां बीसीसीआई अध्यक्ष के पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया. जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष क्रिकेटर बने हैं, क्या सचिन भी कभी इस पद पर आएंगे? इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Sachin Tendulkar Finally Answers The Question People Have Been Asking Him |  Cricket News

दरअसल, एक खास इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर से जब यह पूछा गया कि क्या वह बीसीसीआई अध्यक्ष की पद को संभाल सकते है? तो सचिन ने एक मजेदार जवाब दिया। सचिन ने तुरंत एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं उनकी तरह (रोजन बिन्नी और सौरव गांगुली) तेज गेंदबाज नहीं हूं।

Sachin Tendulkar to take up role in Indian cricket? BCCI President Sourav  Ganguly drops BIG hint

उन्होंने आगे कहा, एक दौरे पर विकेट चटकाने के बाद दादा ने मुझसे कहा कि मैं 140Kph तक जा सकता हूं। इस पर मैंने कहा ठीक है। गांगुली ने दो दिन खूब मेहनत की और फिर कमर पकड़कर बैठ गए। सचिन ने हंसते हुए कहा कि मैं 140 तक नहीं फेंकता हूं। यानी सचिन ने इस पद के सवाल का इशारों-इशारों में जवाब दे दिया की वह बीसीसीआई अक्ष्यक्ष बनने को तैयार नहीं है।

Sachin Tendulkar ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर दिया बयान

इसके साथ ही इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट के साथ ही वनडे क्रिकेट के भविष्य पर खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह सच है किन वनडे क्रिकेट बोरिंग हो रहा है। जब आप 50 ओवर के मैच में ही दो बॉल लाते हो, तब आप रिवर्स स्विंग को खत्म कर देते हैं।

Sachin Tendulkar will not celebrate 47th birthday as mark of respect to  Covid-19 warriors | Sports News,The Indian Express

50 ओवर वाले फॉर्मेट को बोरिंग की बजाय जिंदा करना होगा। सचिन ने कहा कि क्रिकेट में सलाइवा की वापसी होनी चाहिए। कोरोना के समय इसे वापस लिया गया था, जो उस वक्त सही फैसला था, लेकिन अब काफी समय हो गया है। ऐसे में हमें आगे बढ़ना चाहिए। मैंने खिलाड़ियों को बॉल आर्न पिट पर लगाते हुए देखा है।

यह भी पढ़ें : आप कार्यकर्ता-कॉमेडियन Khyali Saharan पर नौकरी दिलाने के बहाने रेप का आरोप, केस दर्ज कर जयपुर पुलिस ने शुरू की जांच

 319 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of march 18 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Sat Mar 18 , 2023
Spread the loveHistory of march 18 : 18 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – अनिवार्य और मुफ्त प्राथमिक शिक्षा प्रावधान के लिए गोपाल कृष्ण गोखले ने सन 1910 में ब्रिटिश विधान परिषद के सामने अपना प्रस्ताव रखा था। ब्रितानी अदालत ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद सन 1922 में राजद्रोह मामले में महात्मा गांधी को […]

You May Like