Film Liger के जरिए विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू, जारी हुआ एक्टर का न्यूड पोस्टर

Spread the love

Film Liger : विजय देवराकोंडा की फिल्म Liger अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में अनन्या पांडे फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं और इसमें विजय देवराकोंडा की सीधी टक्कर सुपरस्टार बॉक्सर माइक टायसन के साथ दिखाई जाएगी। फिल्म में मकरंद देश पांडे भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। फैंस ने फिल्म के लिए लंबा इंतजार किया है और अब वो घड़ी आने वाली है जब जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म से एक्टर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।

Image

अब विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की मच अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) को लेकर नया अपडेट आया है। फिल्म का नया पोस्टर जारी हो गया है, जिसमें एक्टर नये लुक में दिख रहे है। फिल्म में वो एक बॉक्सर का रोल प्ले करते दिखेंगे।

पोस्टर देख कर लोगों को पीके की आ रही याद –

Film Liger :  फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर पर ताबड़तोड़ कमेंट्स आ रहे है। विजय देवरकोंडा ने अपने ट्विटर पर फिल्म ‘लाइगर’ का नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में वो बिल्कुल न्यूड दिख रहे है और उन्होंने हाथ में गुलाब का एक गुलदस्ता पकड़ा हुआ है। पोस्टर में वो सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे है। उनका ये लुक जबरदस्त दिख रहा है। पोस्टर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : 5 IITians जो बने भारत के मशहूर कंपनियों के संस्थापक

Vijay Deverakonda And Ananya Panday Film Liger First-look Out, READ DETAILS  | LIGER FIRST LOOK: एक्शन फिल्म LIGER से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे विजय  देवरकोंडा, करन जौहर ने ऐलान किया

इस पोस्टर को शेयर कर विजय देवरकोंडा ने कैप्शन में लिखा, एक ऐसी फिल्म जिसने मेरा सब कुछ ले लिया। परफॉर्मेंस के रूप में, मानसिक रूप से, शारीरिक रूप से मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका है। मैं आपको सब कुछ दे रहा हूं। बहुत जल्द ही।

यह भी पढ़ें : Udaipur की तर्ज पर अमरावती में भी एक दवा व्यापारी की हुई थी हत्या, नुपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट

Image

Film Liger : बता दें कि इसे पुरी जगन्नाथ निर्देशित कर रहे है और इसमें माइक टायसन कैमियो रोल प्ले कर रहे है। ये मूवी हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

विजय देवरकोंडा हाल ही में करण जौहर के बर्थडे पार्टी में नजर आए थे। इस दौरान उनकी तसवीरें और वीडियोज वायरल हुए थे, जिसमें वो सूट-बूट में काफी स्मार्ट लगे थे। वहीं, कुछ दिन पहले अनन्या पांडे के साथ विजय देवरकोंडा जुग जुग जियो के ‘द पंजाबन सॉन्ग’ पर डांस करते दिखे थे। इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर औऱ नीतू कपूर हैं।

यह भी पढ़ें : Crude Oil के दाम बढ़कर हो जायेंगे $ 380 प्रति बैरल? जानिए क्या है कारण

 436 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rocketry फिल्म में आर माधवन के एक्टिंग की दुनियाभर में खूब हो रही तारीफ, मूवी को मिल रहे अच्छे रिव्यू

Sat Jul 2 , 2022
Spread the loveRocketry : ‘तनु वेड्स मनु’,  ‘रहना है तेरे दिल में’ जैसी रोमांटिक फिल्मों में चॉकलेटी बॉय बनकर दिल जीतने वाले आर माधवन (R Madhavan) आज एकदम नए अंदाज में दर्शकों के सामने आए हैं। वह देश के बड़े वैज्ञानिक के जीवन की कहानी को रुपहले पर्दे तक लाए […]

You May Like