Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का बड़ा खेल, जानें हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा से कौन लड़ेगा चुनाव?

Spread the love

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस इस बार इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 लोकसभा सीट मिली है। इन 17 सीटों में से 13 सीटों पर पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जबकि चार सीटों पर पार्टी में मंथन जारी है। मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार, कांग्रेस इस बार राज्य में कुछ नया प्रयोग करने की तैयारी कर रही है।

दरअसल, यूपी की मथुरा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। इस सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर से ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दे कि लगातार दो बार इस सीट पर हेमा मालिनी चुनाव जीत चुकी हैं। इस बार हेमा मालिनी जीत की हैट्रीक लगाने की तैयारी कर रही है। तो वहीं कांग्रेस इस सीट पर कुछ नया प्रयोग करने की तैयारी कर रही है।

विजेंद्र सिंह के नाम पर मंथन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस इस सीट से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को चुनाव लड़वा सकती है। हालांकि अभी उनके नाम पर पार्टी में मंथन जारी है। सूत्रों की मानें तो इस सीट पर कुछ और नाम रेस में बताए जा रहे हैं लेकिन सबसे आगे विजेंद्र सिंह का नाम चल रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने बीते 28 मार्च को यूपी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। तब कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को उम्मीदवार बनाया था।

बता दें कि कांग्रेस ने बीते 23 मार्च को को यूपी के नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिसमें पार्टी ने वाराणसी से अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:-Ghulam Haidar Pakistan: पाकिस्तान में बैठे गुलाम हैदर ने दी धमकी, बोला- मैं सचिन को घसीटते हुए…

 63 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sunita Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मिलीं कल्पना सोरेन, सियासत तेज

Sat Mar 30 , 2024
Spread the loveSunita Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से लगातार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल सुर्खियों में है। सुनीता केजरीवाल आज यानी शनिवार को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से चर्चाओं में हैं। इस […]

You May Like