Vikram : कमल हासन की फिल्म विक्रम ने रिलीज से पहले ही कमाये 200 करोड़

Spread the love

Vikram : कमल हासन की आगामी फिल्म ‘विक्रम’ लगातार चर्चा में है। दिलचस्प बात यह है कि ‘विक्रम’ भारतीय फिल्मों में सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित फिल्मों की श्रेणी में अव्वल नंबर पर है। दरअसल आईएमडीबी (IMDb) की सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की लिस्ट में यह फिल्म नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है। प्रशंसक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में दक्षिण इंडस्ट्री के तीन बड़े स्टार्स एक साथ नजर आएंगे। कॉलीवुड और तमिल सिनेमा के कमल हासन, विजय सेतुपति और मलयालम सिनेमा के फहद फासिल।

Kamal Haasan confirms new movie with Suriya after 'Vikram' - Tamil News - IndiaGlitz.com

मूवी में फहद फासिल, विजय सेतुपति और सूर्या भी हैं :

कमल हासन की फिल्म विक्रम (Vikram) 3 जून को रिलीज हो रही है, इससे से पहले ही इसने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड सोर्सेज के मुताबिक प्री-बुकिंग में यह फिल्म कमल हासन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज हैं। कमल हासन 4 साल बाद इस फिल्म से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। मूवी में फहद फासिल, विजय सेतुपति और सूर्या भी हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। फिल्म ऐक्शन थ्रिलर है और कमल हासन के फैन्स को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

Three top heroes to take part in Kamal Haasan's 'Vikram' audio launch event? - Check out who - Tamil News - IndiaGlitz.com

Vikram : कमल हासन के लिए ‘विक्रम’ प्री रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने कई भाषाओं में ओटीटी और सैटेलाइट को मिलाकर रिलीज से पहले ही 200 करोड़ से ज्यादा रुपयों की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ेंANEK Review : फिल्म ANEK विश्व सिनेमा का नया अनुभव

Vikram June 3 Archives - News Directory 3

विक्रम कमल हासन और लोकेश का पहला कोलैबोरेशन है। फिल्म ऐक्शन थ्रिलर है। कमल हासन फिल्म की रिलीज के पहले बीते दिनों रजनीकांत से मिलने गए थे। विक्रम तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज हो रही है। फिल्म में सूर्या का जबरदस्त कैमियो है। प्रमोशन के दौरान लोकेश ने कहा था कि उन्हें भरोसा नहीं था कि सूर्या लास्ट मिनट पर यह ऑफर स्वीकार करेंगे।

Vikram' first-look poster features Kamal Haasan, Vijay Sethupathi, Fahadh Faasil | The News Minute

 

Vikram : विक्रम की शूटिंग बीते साल नवंबर में पूरी होनी थी। लेकिन इसी बीच कमल हासन को कोविड हो गया था। इसके बाद सारी शूटिंग इनडोर ही हुई और कमल की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए खास सेट बनाया गया।

 483 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC Result : सिविल सेवा परीक्षा 2021 में JNU की श्रुति शर्मा ने किया टॉप

Mon May 30 , 2022
Spread the loveUPSC Result : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की  सिलेक्ट किया गया  है। इनमें […]

You May Like