30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है विक्रम वेधा, पहले ही दिन एडवांस बुकिंग पर इतनी कमाई

Spread the love

अभिनेता ऋतिक रोशन करीब तीन साल के ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Hrithik Roshan, Saif Ali Khan's 'Vikram Vedha' Sets 100-Country Debut - Variety

फिलहाल 1250 मल्टीप्लैक्स की खिड़की पर इसकी टिकटें दर्शक खरीद सकते हैं। दर्शक अब इसकी टिकट बुक करके 30 सितंबर को इसका आनंद उठा सकते हैं। जी हां दुनियाभर में विक्रम वेधा थिएटर्स में 30 सितंबर 2022 को रिलीज हो रही है। इन दिनों इसकी स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है। इस हफ्ते ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इसका प्रचार करने कपिल शर्मा शो में भी नजर आएंगे।

Sacnilk.com वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए सबसे ज्यादा एडवासं बुकिंग चेन्नई, सूरत, बेंगलुरू और हैदराबाद में हुई है। चेन्नई में 32  हजार (51.79 हजार रुपये) से ज्यादा टिकट की एडवांस बुकिंग हुई है।

Vikram Vedha Trailer: Hrithik Roshan-Saif Ali Khan's showdown appears to be thrilling theatrical watch | Bollywood News – India TV

सूरत में 5.15 लाख टिकट (6.91 लाख रुपये ), हैदराबाद में 2.24 लाख टिकट (21.78 लाख रुपये), बेंगलुरू में 90.35 हजार टिकट (3.44लाख रुपये) की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इस तरह से फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 24 लाख रुपये की कमाई कर ली है। इन शहरों के अलावा देशभर के बाकी शहरों में भी फिल्म के लिए अच्छी एडवांस बुंकिग देखने को मिल रही है।

साउथ की फिल्म का है रीमेक

फिल्म 30 सितंबर 2022 को वर्ल्ड वाइड सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि ‘विक्रम वेधा’ तमिल भाषा के इसी नाम से बनी फिल्म का हिन्दी रीमेक है। दोनों फिल्मों के निर्देशक पुष्कर और गायत्री हैं। साउथ की विक्रम वेधा एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी। इसमें  ऋतिक वाला किरदार विजय सेतुपति ने निभाया था। तो वहीं , सैफ के किरदार में आर माधवन नजर आए थे।

यह भी पढ़ेंUttarakhand : अंकिता के परिजनों ने किया अंतिम संस्कार करने से इन्कार, दोबारा पोस्टर्माटम कराने की माँग

 290 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttar Pradesh : अब शव रखकर प्रदर्शन करना होगा अपराध, अंत्येष्टि के लिए जारी की गई गाइडलाइन

Sun Sep 25 , 2022
Spread the loveUttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में अक्सर देखा गया है कि लोग सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरु कर देते हैं, लेकिन अब ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आ गया है। जिसके लिए योगी सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है। दरअसल, योगी सरकार ने […]

You May Like