एक बार फिर विवादों में हैं Vinod Kambli, नशे में धुत्त होकर पत्नी को पीटा, FIR के बाद लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Spread the love
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की मुश्किलें फिर बढ़ गई है. इस बार वो मुसीबत में पड़े हैं अपनी पत्नी से मारपीट करने को लेकर. उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि उन्होंने शराब पीकर उन्हें गाली दी और मारपीट की. बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब कांबली को लेकर मामला पुलिस तक पहुंचा है. इससे पहले भी वो विवादों में फंसे रहे हैं। बांद्रा पुलिस ने विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया (Andrea Hewitt) के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 324 और 504 के तहत मामला (FIR) दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई। विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया ने विनोद के खिलाफ शराब के नशे में गाली गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया।

पैन के हैंडल से मारा

पुलिस ने मामला दर्ज किया है लेकिन इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है। विनोद कांबली पर कथित तौर पर अपनी पत्नी एंड्रिया पर खाना बनाने के पैन का हैंडल से मारने आरोप है, जिससे पत्नी की सिर में चोट लगी थी। कहा जा रहा है कि घटना के बाद कांबली के 12 वर्षीय बेटे ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह शांत होने की बजाय और गुस्सा हो गए। इसके बाद उनकी पत्नी ने थाने का रूख किया।

लटकी गिरफ्तारी की तलवार

पुलिस के मुताबिक, कांबली की पत्नी ने पुलिस का रूख करने से पहले मुंबई के भाभा अस्पताल में अपना इलाज करवाया। पत्नी के मुताबिक कांबली नशे में धुत होकर घर आए थे और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद जब उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो वो हमलावर से हो गए। मुंबई पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनकी पत्नी एंड्रिया की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उनकी शिकायत में कहा गया है कि कांबली ने मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया और शराब के नशे में उसकी पिटाई की। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’

 227 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिंडनबर्ग विवाद के बीच Axis Bank का आया बयान, Adani Group को दिया है इतना कर्ज

Sun Feb 5 , 2023
Spread the loveअमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी ग्रुप की फाइनेंशियल हालत पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, ऐसे में निवेशक Adani Group पर सतर्कता बरत रहे हैं. अडानी ग्रुप (Adani Group) की अधिकतर कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक […]

You May Like