Bihar के 4 जिलों में हिंसक झड़प और आगजनी, 53 आरोपी गिरफ्तार; इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Spread the love

बिहार के 4 जिले रोहतास, नालंदा, भागलपुर और गया में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर शुक्रवार को हिंसक झड़प हुई। इस घटना के बाद पुलिस फोर्स तैनात की गई है। नालंदा और सासाराम में धारा 144 लागू है। इंटरनेट बंद है। गया और भागलपुर में फोर्स की तैनाती की गई है। नालंदा, सासाराम और गया से अब तक 53 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

नालंदा और सासाराम में दो गुटों के झड़प के बाद तनाव, धारा 144 लागू; इंटरनेट  सेवा बंद - #Khabar

बिहारशरीफ में दो पक्षों की झड़प में 6 लोगों को गोली लगी है, जबकि पत्थरबाजी में 9 लोग घायल हैं। पत्थरबाजी के बाद यहां लोगों ने दुकानों में लूटपाट भी की। नालंदा में 27, रोहतास में 18 और गया में 18 की गिरफ्तारी हुई है।

सासाराम में मचा बवाल, धारा 144 लागू, इंटरनेट बैन, जानें मामला

सासाराम में तनाव को देखते हुए SSB की एक कंपनी को बुलाया गया है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आरा और कैमूर से भी भारी संख्या में पुलिस बल को मंगाया गया है। सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष राय ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर एक दर्जन से अधिक डीएसपी की तैनाती की गई है। इस घटना के बाद अमित शाह का सासाराम का दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया है। गृहमंत्री केवल नवादा की जनसभा को संबोधित करेंगे।

amit shah bihar visit, सासाराम में बिगड़े हालात तो अमित शाह दौरा रद्द,  केंद्रीय मंत्री की कल होने वाली रैली कैंसिल - amit shah sasaram visit  canceled after bihar govt imposed sec

नालंदा में बिगड़ा माहौल, पूरे शहर में धारा 144 लागू

नालंदा के जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में रामनवमी का जुलूस के दौरान कांटा पर ( गगन दीवान ) मोहल्ले में पथराव के बाद यहां पर माहौल तनावपूर्ण चल रहा है। इस हिंसक वारदात में  तीन लोगों को गोली लगी है और रोड़ेबाजी में करीब 14 लोग जख्मी हुए हैं। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है एवं अतिरिक्त बल को भी बुलाया गया है। घटनास्थल पर डीएम-एसपी से लेकर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है लोगों को चिन्हित करके उनकी गिरफ्तारी की जा रही है एवं माहौल को शांत करने की अपील भी की जा रही है।

Image

लूटपाट-हंगामा और आगजनी 

जानकारी के मुताबिक पहले पत्थरबाजी हुई फिर कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया। दो पहिया से लेकर बड़े वाहनों को भी आग के हवाले किया गया, साथ ही कई दुकानों में  भी आग लगाई गई। इसके साथ ही कुछ दुकानों को लूटने की भी खबर मिली है। इन वारदातों के बाद पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बिना काम के घर से बाहर निकलने वाले लोगों को रोका जा रहा है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।  पटना के प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि, पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारी जगह-जगह पर जाकर क्षतिग्रस्त जगहों का मुआयना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : किसकी होगी IRON MAN की थूकी हुई चूइंग गम! 33 लाख में बिकने को तैयार है

 311 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

America के Georgia राज्य ने हिंदू धर्म को बताया सबसे पुराना, असेंबली में पास किया हिंदूफोबिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

Sat Apr 1 , 2023
Spread the loveअमेरिका की जॉर्जिया असेंबली ने हिंदूफोबिया की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। जिसमें कहा गया कि हिंदू धर्म दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने धर्मों में से एक है। इसके 100 से अधिक देशों में 1.2 बिलियन से अधिक अनुयायी हैं। यह धर्म आपसी […]

You May Like