AAP नेता सत्येंद्र जैन को तिहाड़ में VIP ट्रीटमेंट, जेल अधीक्षक सस्पेंड; जांच के आदेश जारी

Spread the love

दिल्ली सरकार के कारागार विभाग ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि अजीत कुमार ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में लापरवाही बरती है। इस मामले में आगे की जांच के आदेश दिये गये हैंं।

ED accuses Delhi minister Satyendar Jain of getting special treatment  inside Tihar Jail | Deccan Herald

दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिये जाने से जुड़े केस में अब कार्रवाई हुई है। तिहाड़ जेल के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के कारागार विभाग ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि अजीत कुमार ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में लापरवाही बरती है। इस मामले में आगे की जांच के आदेश दिये गये हैंं। अजीत कुमार जेल नंबर-7 के इंचार्ज बताए जा रहे हैं। इसी जेल नंबर-7 में सत्येंद्र जैन को रखा गया है। बता दें कि इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किये गये आम आदमी पार्टी सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को अहम जानकारी दी थी। अदालत ने अपना पक्ष रखते हुए ईडी ने कहा था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पैरों का मसाज करवाते हुए नजर आए थे।

ईडी ने यह भी दावा किया था कि इससे संबंधित वीडियो भी उनके पास सबूत के तौर पर हैं। इसके अलावा ईडी की तरफ से अदालत को जानकारी दी गई थी कि वो उन्हें विशेष भोजन भी परोसा गया था। कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन 12 जून से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। जांच एजेंसियों के हवाले से यह भी कहा जा गया था कि सत्येंद्र जैन जेल में अपनी पत्नी से भी बड़ी आसानी से मुलाकात करते हैं। वो जेल के नियमों को ताक पर रख अपनी पत्नी से मिलते हैं। ईडी ने सत्येंद्र जैन को लेकर यह अदालत के सामने यह भी कहा था कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

 261 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज बिरसा मुंडा की जयंती पर देशभर में मनाया जा रहा है 'जनजातीय गौरव दिवस', पीएम मोदी ने जारी किया वीडियो संदेश

Tue Nov 15 , 2022
Spread the loveआदिवासी नायक और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आज देश में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज का दिन भारत की आदिवासी परंपरा के गौरवगान का एक विशेष दिन है। […]

You May Like