Virat Kohli Retirement : भारत के चैंपियन बनते ही T20 क्रिकेट को अलविदा कह गए विराट कोहली, बोले-ये मेरा लास्ट T20

Spread the love

Virat Kohli Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर 7 रन से जीत दर्ज की और दूसरी बार उस टी20 वर्ल्डकप की चमचमाती हुई ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल किया।

बात करे मैच की तो इस मैच में विराट कोहली ने 76 रन की एक बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने भारत को जीत दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई। लेकिन मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में कोहली ने घोषणा कर दी है कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप था। इसके बाद विराट कोहली ने बताया कि वो अपने करियर में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना चाहते थे और इसीलिए यह आखिरी मौका था जब वो भारत के लिए कोई टी20 मैच खेले है। इसके बाद विराट कोहली आपको टी20 क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

‘ये मेरा आखिरी वर्ल्ड कप…’

मैच के बाद इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप था। हम यही सब हासिल करना चाहते थे। एक दिन आप सोचते हैं आपसे रन नहीं बन रहे और तभी यह हो जाता है। भगवान जो करता है अच्छा करता है। यह मेरा लिए ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ वाली स्थिति थी। यह मेरा भारत के लिए आखिरी टी20 मैच था। हम इस वर्ल्ड कप को उठाना चाहते थे। हम अगर हार भी जाते तो भी मैं अपने संन्यास का एलान करने वाला था।

विराट ने की रोहित शर्मा की तारीफ

मैच के बाद विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा कि रोहित शर्मा ने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और ये मेरा छठा वर्ल्ड कप था। स्क्वाड में रोहित ही वह व्यक्ति हैं जो इस जीत के सबसे ज्यादा हकदार हैं। मैं बहुत खुश हूं कि हम जीत दर्ज कर पाए और इतनी बड़ी जीत के बाद भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। पिछले कुछ मैचों में मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था, पर फिर भी मैं क्रीज़ पर जाकर अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा था।

विराट कोहली की आखिरी T20 पारी

नजर डाले इस वर्ल्डकप पर तो विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस फाइनल से पहले सिर्फ 7 पारियों में महज 75 रन बना पाए थे, पर विराट कोहली ने दिखाया उन्हें ऐसे ही बड़े मैच का प्लेयर नहीं कहा जाता। कोहली ने वर्ल्ड कप के फाइनल में 76 रन की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली और जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया। बता दे की विराट कोहली T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज है।

यह भी पढ़ें:- IND vs SA Final: भारत की ऐतिहासिक जीत, सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच ने जीता दिल

 9 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New Criminal Laws: देश भर में कल से लागू होने जा रहे यह तीन कानून, जानें क्या- क्या बदल जाएगा?

Sun Jun 30 , 2024
Spread the loveNew Criminal Laws: देश भर में कल से तीन नए कानून लागू होने जा रहा है। दरअसल, केंद्र सरकार ने अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए कानूनों में बदलाव किए हैं। पिछले साल अगस्त में तीन नए आपराधिक कानूनों को पेश किया था। जो अब कल यानी 3 […]

You May Like