Vivek Agnihotri ने बिना शर्त कोर्ट से मांगी माफी, फिल्ममेकर ने जज को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट

Spread the love

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री सोमवार को 2018 के कोर्ट की अवमानना मामले में दिल्ली की उच्च अदालत में पेश हुए थे. इस दौरान फिल्म मेकर ने अपने आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर कोर्ट में बिना शर्त माफी मांग ली. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री को स्वत: संज्ञान लेकर आपराधिक अवमानना ​​मामले में बरी कर दिया।

कहा- न्यायपालिका का पूरा सम्मान करता हूं; 2018 में जज के खिलाफ की थी  टिप्पणी | Vivek Agnihotri Court Appearance Update| Bhima Koregaon Case -  Dainik Bhaskar

बता दें कि अग्निहोत्री को पिछले महीने जारी एक आदेश में कोर्ट ने 10 अप्रैल को पेश होने का सख्त आदेश दिया था। हालांकि इस मामले की सुनवाई के बाद विवेक अग्निहोत्री को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया और साथ ही अदालत ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की टिप्पणी से बचना चाहिए।

Vivek Agnihotri tenders unconditional apology to Delhi High Court for  remark against Justice S Muralidhar

कोर्ट ने विवेक को किया आरोप मुक्त 

विवेक ने एक हलफनामे के जरिए कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी थी जिसके बाद अदालत ने पिछले साल छह दिसंबर को उनसे व्यक्तिगत रूप से पेश होकर माफी मांगने के लिए कहा था। इसी सिलसिले में विवेक पिछले सोमवार को दिल्ली के उच्च न्यायालय में पेश हुए और उन्होंने बिना शर्त माफी मांग ली। जिसके बाद कोर्ट ने उनके माफीनामे को स्वीकार करते हुए उन्हें आरोप मुक्त कर दिया। 2018 के कोर्ट की अवमानना मामले में विवेक अग्निहोत्री को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख अब 24 मई तय की है।

Bhima Koregaon case: Supreme Court gives three weeks time to Gautam  Navlakha, Anand Teltumbde to surrender | India News | Zee News

क्या था मामला

बता दें कि अदालत ने साल 2018 में भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी कार्यकर्ता गौतम नवलखा को नजरबंदी से रिहा करने का आदेश दिया था। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने जज एस.मुरलीधर पर टिप्पणी करते हुए इस फैसले को पक्षपातपूर्ण बताया था। जिसके बाद उन पर अदालत की अवमानना की कार्रवाई शुरू की गई थी। गौतम नवलखा की रिहाई पर अदालती फैसले की आलोचना के कारण विवेक अग्निहोत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें : BCCI के अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, उनके वेतन-भत्ते सुनकर रह जाएंगे हैरान, फिर बढ़ी सैलरी

 230 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of april 11 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Tue Apr 11 , 2023
Spread the loveHistory of april 11 : 11 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – अफ्रीकी – अमेरिकी महिलाओं के उच्च शिक्षा के लिए 1881 में स्पेलमेन कॉलेज जॉर्जिया के अटलांटा में स्थापित किया गया। इजरायल में तेल अवीव शहर की 1909 में स्थापना। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 1919 में स्थापना की […]

You May Like