यूपी के इस शहर में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा से रिसा पानी, देखने उमड़ी भीड़

Spread the love

यूपी में प्रयागराज के आजाद पार्क स्थित अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा से पानी का रिसना लोगों में कौतुक बन गया है। पार्क के सुपरवाइजर और सुबह-शाम टहलने वाले शहरियों ने प्रतिमा के पास पानी देखा।

यूपी के इस शहर में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा से रिसा पानी, देखने उमड़ी भीड़

यूपी में प्रयागराज के आजाद पार्क स्थित अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा से पानी का रिसना लोगों में कौतुक बन गया है। पार्क के सुपरवाइजर और सुबह-शाम टहलने वाले शहरियों ने प्रतिमा के पास पहुंचकर रिसते पानी को देखा। कुछ लोगों का मानना है कि धातु की खोखली प्रतिमा में कहीं से पानी चला गया जो रिस रहा है। उद्यान अधीक्षक उमेश चन्द्र उत्तम का कहना है कि जाड़े के दिन में ओस अधिक होने से ऐसा हो सकता है। प्रतिमा का रंग-रोगन होना है जिसके लिए ग्वालियर से टीम आनी है।

डीएम संजय कुमार खत्री का कहना है कि प्रतिमा से पानी रिसने के बारे में जानकारी नहीं है। मेजा निवासी रजनीकांत ने पिछले दिनों यह दावा किया था कि कोरोना के दौरान लॉकडाउन के समय वह आजाद पार्क में गया था। वहीं प्रतिमा के पास सो गया था। सुबह जब उठा तो प्रतिमा के नीचे पानी गिरते पाया। वहीं एक बार फिर पिछले कुछ दिनों से रिसते पानी को देखे जाने की बात की जा रही है। बता दें कि ये प्रतिमा कई धातुओं से मिलकर बनाई गई है। ये लगभग 15 फीट ऊंची है। हालांकि पानी कहां से आ रहा है इस रहस्य का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रतिमा हर तरफ से बंद है और इसमें पानी जाने का कहीं कोई स्रोत नहीं है।

मूर्ती से पानी रिसने को चमत्कार बताते हुए इसे देखने के लिए पार्क में भीड़ उमड़ रही है। कई लोगों ने इसे शहीद चंद्रशेखर आजाद के आंसू बताया हैलोगों का कहना है कि आजाद की आत्मा रो रही है। इस मामले की जांच चल रही है। अधिकारी और वैज्ञानिक इसका पता लगाने में लगे हैं कि मूर्ती में से पानी कहां से आ रहा है। धरोहरों का संरक्षण करने वाली संस्था इंटेक के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिमा स्थल का दौरा किया।

 266 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉक्टर की शादी में वर-वधू पक्ष में मचा कोहराम, दुल्हन की डोली की जगह दूल्हे की उठी अर्थी

Sat Feb 11 , 2023
Spread the loveहल्द्वानी शहर के मैट्रिक्स अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर की शादी के फेरे लेने के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। डॉक्टर की मौत से वर और वधू पक्ष समेत बारातियों में कोहराम मच गया। देर रात शव लाया गया। हल्द्वानी शहर के मैट्रिक्स अस्पताल में कार्यरत एक […]

You May Like