WB SSC Scam : अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट से मिले 30 करोड़ कैश, नोटों की गिनती के लिए मंगवानी पड़ी मशीनें

Spread the love

WB SSC Scam : पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट से बुधवार को भारी मात्रा में नकदी मिली। इस बार उत्तर कोलकाता के बेलघरिया स्थित फ्लैट से नकदी मिली है जिसकी मालकिन अर्पिता मुखर्जी हैं। इस फ्लैट पर ED को छापे के दौरान उन्हें जो रकम दिखाई दी वो इतनी ज्यादा थी कि गिनने के लिए ED को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ गई।

Image

अर्पिता के उत्तरी 24 परगना जिले के बेलघरिया में स्थित फ्लैट पर मिली नकदी को 4 मशीनें लगाकर नोटों की गिनती पूरी की गई। इस बार 30 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। जानकारी मिल रही है कि फ्लैट की हर अलमारी में नोटों के बंडल बनाकर ठूंसा हुआ था। बताया जा रहा है कि क्लब टाउन हाइट्स के फ्लैट से तीन किलोग्राम से अधिक सोने के गहने और चांदी के सिक्के भी मिले हैं।

Image

अभी ईडी को अदृश्य लोगों की है तलाश जिन तक पहुंचा है पैसा –

WB SSC Scam : यहां मिली नकद राशि को ईडी की टीम को 20 संदूकों में भरकर ट्रक में ले जाना पड़ा। सूत्रों के अनुसार अर्पिता के ठिकानों से अब तक कुल 53.22 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। चटर्जी के साथ ही अर्पिता भी ईडी की हिरासत में है।

Image

सूत्रों के अनुसार अर्पिता के ठिकाने से करीब दो करोड़ का सोना भी बरामद हुआ है। भारी मात्रा में मिली नकदी को 20 संदूकों में भरा गया। ईडी की टीम को इसे ले जाने के लिए ट्रक बुलवाना पड़ा।

WB SSC Scam : अर्पिता के कारनामों से उसकी मां मिनती मुखर्जी हैरान हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं। मुझे इस सबके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है।’  ईडी सूत्रों के मुताबिक अर्पिता के फ्लैट से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा नकदी मिले हैं।

इस बीच, ईडी ने मंत्री पार्थ चटर्जी के निजी सचिव सुकांत आचार्य को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। आचार्य को आज सुबह 11 बजे बुलाया गया है। उनसे इस महाघोटाले को लेकर पूछताछ की जाएगी।

Partha Chatterjee Hospitalised After Arrest, Arpita Mukherjee To Appear In  Court Today News In Hindi - Partha Chatterjee: पार्थ चटर्जी ईडी को रिमांड  मिलते ही अस्पताल में भर्ती, आज अर्पिता ...

WB SSC Scam : ईडी ने अब तक अर्पिता के दो फ्लैट पर छापे मारे हैं। यहां से भारी मात्रा में नकदी के अलावा सोना, डॉलर व दस्तावेज जब्त किए हैं। अर्पिता बंगाली व उडिया फिल्म में काम करती थी। पार्थ चटर्जी ने उसके घर को एक तरह से मिनी बैंक बना रखा था।

पश्चिम बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में ईडी को अब ‘अदृश्य हाथों’ की तलाश है। इन लोगों तक घोटाले की रकम पहुंची है। ईडी सूत्रों के अनुसार दोनों से पूछताछ और अर्पिता के घर से मिली तीन डायरियों से पता चलता है कि घोटाले के पैसे कुछ ऐसे लोगों तक पहुंचे हैं, जिनके बारे में अभी सटीक कुछ कहा नहीं जा सकता।

All You Need to Know about Enforcement Directorate (ED) | Criminal Law Guide

WB SSC Scam : इन डायरियों में कई जगह सांकेतिक भाषा में बहुत कुछ लिखा गया है। ईडी पूछताछ में इन सांकेतिक भाषाओं को समझने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि इन सांकेतिक भाषा में उन अदृश्य हाथों का भी जिक्र है, जिन तक घोटाले का पैसा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : Mamta सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से मिले 20 करोड़ कैश, दोनों को ईडी ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : History of July 28 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 372 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Yogi Adityanath या गडकरी हो सकते हैं अगले पीएम - मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान, कहा क्या मोदी RSS मुख्यालय पर भी फहरायेंगे तिरंगा

Thu Jul 28 , 2022
Spread the loveYogi Adityanath : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सुगबुगाहट शुरु हो गई है। सभी के जेहन में एक सवाल है कि नरेन्द्र मोदी के बाद कौन होगा अगला पीएम? इसी सवाल से जुड़ा एक बड़ा बयान बरेली के मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा खान का […]

You May Like