WB SSC Scam : पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंका चप्पल, कहा कि चप्पल अगर उसके गंजे सर पर लगती तो सुकून मिल जाता

Spread the love

WB SSC Scam : बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर एक महिला ने चप्पल फेंकी है। पार्थ पर उस समय चप्पल फेंकी गई, जब उन्हें मेडिकल के लिए कोलकाता के ESIC हॉस्पिटल में लाया गया था। महिला यहां अपने परिजन का इलाज करवा रही है।

पार्थ चटर्जी से नाराज महिला ने फेंकी चप्पल, देखें वीडियो | Angry woman  threw slippers with Partha Chatterjee | पार्थ चटर्जी से नाराज महिला ने  फेंकी चप्पल

मीडिया से बातचीत के दौरान गुस्साई महिला ने कहा कि पार्थ चटर्जी जैसे लोग जनता का करोड़ों रुपए लूटकर अपने घर की तिजोरी भर रहे हैं। ऐसे भ्रष्टाचारी को AC कार में अस्पताल लाया जाता है। इन्हें तो गले में रस्सी बांधकर घसीटकर लाना चाहिए।

महिला ने कहा ये नेता जनता का धन लूट रहे हैं –

WB SSC Scam : मिली जानकारी के मुताबिक, पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंकने वाली महिला का नाम शुभ्रा घरुई बताया जा रहा है। वह आममतला की रहने वाली हैं। महिला को इस बात का पछतावा है कि उसकी ओर से फेंकी गई चप्पल पार्थ चटर्जी को लगी नहीं। महिला का कहना है कि चप्पल अगर पार्थ के चेहरे पर लगती तो उन्हें सुकून मिलता।

पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, बोलीं-लूटेरों को कब तक मिलेगी सरकारी  सुविधा | SachBedhadak

पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंकने वाली महिला शुभ्रा ने बताया कि, पार्थ जैसे लोग ही आम आदमी की गाढ़ी कमाई हजम कर जाते हैं। ऐसे लोगों की वजह से ही शिक्षा जैसी आधारभूत जरूरत भी लोगों को ठीक से मिल नहीं पा रही है। महिला ने कहा कि अगर चप्पल पार्थ चटर्जी को लगती तो मुझे शांति मिलती। ये नेता जनता का धन लूट रहे हैं।

पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, अस्पताल में हो रहा था चेकअप | Navyug  Sandesh

WB SSC Scam : इससे पहले रविवार को पार्थ चटर्जी ने दावा किया था कि ईडी की छापेमारी के दौरान बरामद रुपए उनके नहीं। इतना ही नहीं इसके साथ ही चटर्जी ने ये भी कहा था कि, समय बताएगा कि कौन उनके खिलाफ साजिश कर रहा है।

दूसरी तरफ पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी अपने कुबुलनामे में ये मान चुकी है कि, उनके घर से बरामद कैश और सोना पार्थ चटर्जी का है। इन दोनों के इनकार के बाद अब केंद्रीय एजेंसी के सामने बड़ा सवाल यह है कि आखिर छापेमारी में मिली ये संपत्ति किसकी है।

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh : 400 किमी लंबे कोटा-चंबल एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी, इसी साल के आखिर में शुरु हो जायेगा निर्माण कार्य

 701 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Asia Cup 2022 : दुबई में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी

Tue Aug 2 , 2022
Spread the loveAsia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान इसी महीने T-20 क्रिकेट मैच खेलेंगे। ICC ने एशिया कप का शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, ग्रुप ए के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। यह मैच 28 अगस्त को दुबई में शाम 6 बजे से खेला जाएगा। […]

You May Like