WBC : Nitu Ghanghas और Saweety Boora ने रचा इतिहास, गोल्डन पंच लगाकर बनी विश्व चैंपियन

Spread the love

शनिवार का दिन भारत के लिए बहुत लकी रहा. इस दिन भारत की एक नहीं बल्कि दो बेटियों ने इतिहास रचा है. महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक नहीं बल्कि भारत की दो बेटियों ने सोने का तमगा हासिल किया है. सबसे पहले भारत की बेटी नीतू घंघास ने 48 क्रिग्राम वर्ग में सोने का तमगा हासिल किया तो वहीं 81 किलो भार वर्ग में स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

Image

स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (World Boxing Championships) के 81 किग्रा वर्ग में नई चैम्पियन बनी हैं। उन्होंने मुक्केबाजी के फाइनल में चीन की वांग लीना (China’s Wang Lina) को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वीटी ने चीन की वांग लीना को 4-3 स्पिलिट डिसिजन से परास्त कर पदक अपने नाम किया। बता दें कि इस साल विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले नीतू घांघस ने स्वर्ण पदक देश के नाम किया। स्वीटी बूरा ने इससे पहले 2014 में सिल्वर मेडल जीता था।

Image

इससे पहले साल 2014 में देश की बेटी स्वीटी साउथ कोरिया में खेले गए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन उन्हें फाइनल में चीन की यांग जियोली से मात खाना पड़ा था। हालांकि, 9 साल बाद स्वीटी ने चीन की ही मुक्केबाज को हराकर ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Image

नीतू घंघास 48 किग्रा वेट कैटेगरी में जीता गोल्ड मेडल

इससे पहले आज ही भारत की नीतू घंघास 48 किग्रा वेट कैटेगरी में मंगोलिया की मुक्केबाज को 5- 0 से हराया। नीतू घंघास ने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की अलुआ बल्किबेकोवा को 5-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

Image

WBC खिताब हासिल करने वाली सातवीं भारतीय मुक्केबाज बनी स्वीटी मूरा

इस जीत से 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वीटी विश्व चैम्पियन खिताब हासिल करने वाली सातवीं भारतीय मुक्केबाज बनी। छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022), नीतू घंघास (2023) मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं।

यह भी पढ़ें : भोजपुरी अभिनेत्री Akanksha Dubey ने क्यों लगाई फांसी? मौत से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव रोते देखा गया, लगाई थी सैड स्टोरी

 327 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Akanksha Dubey : कहीं समर सिंह तो नहीं आकांक्षा दुबे की मौत की वजह? सुसाइड के बाद से ही ब्वॉय फ्रेंड समर सिंह है गायब!

Sun Mar 26 , 2023
Spread the loveभोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रविवार को वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में सुसाइड कर लिया। उनका शव होटल के कमरा नंबर 105 में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। आकांक्षा के सुसाइड की वजह का अब तक पता नहीं चल […]

You May Like