माफिया अतीक अहमद पर बनेगी वेब सीरीज

Spread the love

प्रयागराज: प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि यूपी पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अब अतीक अहमद हत्याकांड पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी है। दरअसल, प्रयागराज में बीते पांच दशकों से अतीक अहमद की तूती बोलती रही है। इस दौरान अतीक अहमद विधायक और सांसद भी रहा। लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अतीक अहमद पर शिकांजा कसना शुरू हुआ और हत्या, फिरौती, अवैध कब्जा, डकैती जैसे मामलों में उसके ऊपर सौ से ज्यादा केस दर्ज किए गए।

वेब सीरीज की चर्चा

सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद के अपराध से लेकर सियासत तक के पूरे सफर को इस वेब सीरीज में जगह दी जाएगी। बीते शनिवार को मुंबई के एक फिल्म डायरेक्टर के प्रयागराज आने से वेब सीरीज बनाने की चर्चा जोर पड़कर रही है। मुंबई से आई रिसर्च टीम उसके अपराध, परिवार और फिर काल्विन अस्पताल में हुई उसकी हत्या पर जानकारी जुटाएगी। सीरीज का नाम चकिया या उससे मिलता जुलता कुछ हो सकता है। इस सीरीज में अतीक के अपराध करने के तरीके, उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे, उससे पीड़ित लोग, उसपर लगे अपराधी आरोप, अरबों की बेनामी संपत्ति और सफेदपोशों से लेकर अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ गठजोड़ को अलग-अलग एपिसोड में दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज में माफिया के बॉलिवुड इंडस्ट्री से संबंधों को भी दिखाने की तैयारी है।

बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

 246 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्नाटक में जाति की राजनीति में खेल, जानें किस जाति के कितने उम्मीदवार उतारे?

Sun Apr 23 , 2023
Spread the loveकर्नाटक: 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। तीनों प्रमुख दलों (बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस) ने अपनी-अपनी तैयारियां कर ली हैं। इसमें क्षेत्रीय, जातीय और धार्मिक समीकरणों का पूरा ध्यान रखा गया है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने सबसे ज्यादा उम्मीदवार लिंगायत समुदाय […]

You May Like