West Bengal : पुरबा मेदिनीपुर इलाके में अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले हुआ बम विस्फोट, TMC के तीन कार्यकर्ता की मौत

Spread the love

पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता के घर बम धमाका। पुरबा मेदिनीपुर सीमा के भूपति नगर थाने के अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में शुक्रवार (2 दिसंबर) की रात विस्फोट हुआ। इस घटना में टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी।

साथ ही इसमें कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। इसके साथ ही तृणमूल बूथ अध्यक्ष का शव विस्फोट स्थल से डेढ़ किमी दूर बरामद किया गया। यह धमाका टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की सभा से पहले भूपतिनगर में हुआ। प्रभारी अधिकारी भूपति नगर काजल दत्ता ने बताया, “पुरबा मेदिनीपुर में टीएमसी बूथ अध्यक्ष के आवास पर धमाका। मौके से तीन शव बरामद किए गए हैं और उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।”

खबर है कि देसी बम यहां मिला है, जिससे यह बम धमाका हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिदनापुर थाना अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घर की तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना खतरनाक था. यह रात 11 बजे की घटना है. अचानक रात को तेज आवाज के बाद इस धमाके की जानकारी मिली।

बीजेपी का गंभीर आरोप 

वहीं, दूसरी तरफ अब मामले को लेकर सियासी बवाल भी चरम पर है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता राजकुमार के घर में देसी बम बनाया जा रहा था। बीजेपी का कहना है कि आने वाले महीनों में पंचायत चुनाव है और टीएमसी की यह हंगामा करने की एक तैयारी थी. बीजेपी ने मामले में NIA जांच की मांग भी की है।

इस हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. टीएमसी के बूथ सभापति राजकुमार और विश्वजीत गायन का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस और टीएमसी नेताओं की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि कुछ समय पहले भी उत्तर 24 परगना में एक टीएमसी नेता सुकुर अली को पुलिस ने हथियारों के साथ पकड़ा था।

यह भी पढ़ें : History of December 3rd : भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 296 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mathura : महावन थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, छोटी बहन को भी मारने की आरोपियों ने की कोशिश

Sat Dec 3 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश के मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपियों ने  वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी के परिजन […]

You May Like