WI vs USA T20 World Cup: शाई होप का तूफान, 10 ओवर में मैच खत्म, अमेरिका को किया बाहर

Spread the love

WI vs USA T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 22 जून को मुकाबले में संयुक्त मेजबान आमने सामने थे , जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने अमेरिका को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया । हलाकि इससे पहले  सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में विंडीज टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनके लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करना जरूरी हो गया था और वह इसमें कामयाब भी हुए।

बात करे मैच की तो अमेरिका की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर्स में सिर्फ 128 रन बनाकर सिमट गई जिसके बाद विंडीज ने शाई होप की ताबड़तोड़ पारी की मदद से इस टारगेट को सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 10.5 ओवर्स के अंदर ही हासिल कर लिया।

शाई होप के आगे बेबस गेंदबाज

वेस्टइंडीज जो अपना पहला मैच हार कर आ रहा था उनकी मुश्किलें तब और बढ़ गयी जब उनके शानदार ओपनर ब्रेंडन किंग इस मुकाबले से ठीक पहले  अनफिट होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने उनकी जगह पर शाई होप को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया और विंडीज टीम का ये फैसला पूरी तरह से सही भी साबित हुआ। 129 रनों के छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को होप और जॉनसन चार्ल्स की जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवर्स में ही टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद चार्ल्स 14 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। पर यहां से होप ने जिम्मा संभाला जिसमें उनको निकोलस पूरन का साथ मिला और दोनों ने रनों की गति को बिल्कुल भी धीमा नहीं पड़ने दिया। शाई होप जो की आमतौर पर धीमी गति की बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है पर यहाँ पर उन्होंने पूरन के मुकाबले अधिक आक्रामक रुख अपनाते हुए बड़े शॉट खेलना जारी रखा जिसमें उनके बल्ले से 39 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी में 8 छक्के और 4 चौके देखने को मिले। होप ने अपनी इस पारी में 210 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। वहीं पूरन के बल्ले से भी 12 गेंदों में 27 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। जिससे वेस्टइंडीज़ ने एक आसान जीत दर्ज की।

इंग्लैंड को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज

अमेरिका के खिलाफ इस मैच में मिली बड़ी जीत से वेस्टइंडीज की टीम ने अपना नेट रनरेट काफी सुधार लिया है। जिसमें सुपर 8 के ग्रुप 2 की प्वाइंट्स टेबल देखी जाए तो उसमें 4 अंकों के साथ जहां साउथ अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर काबिज है तो वेस्टइंडीज 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अब दूसरे स्थान पर है जिसमें उसका नेट रनरेट 1.814 का हो गया है। वहीं इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो वह भी 2 मैच खेलने के बाद एक में जीत जबकि एक में हार का सामना कर चुके हैं और उनका नेट रनरेट 0.412 का है। जबकि इस हर के साथ अमेरिका अब लगभग बहार हो गया है।

यह भी पढ़ें:- IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अफसरों का तबादला, लखनऊ और प्रयागराज भी शामिल

 20 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kalki 2898 AD Trailer 2 Out: कल्कि 2898 एडी का दूसरा ट्रेलर जारी, जानें क्या है इसमें नया?

Sat Jun 22 , 2024
Spread the loveKalki 2898 AD Trailer 2 Out: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ है। ये बड़े बजट और बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर और फिर प्री रिलीज इवेट ने ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर काफी बज क्रिएट कर दिया है। इस […]

You May Like