‘नए भारत’ के ‘नए पिता’ ने देश के लिए क्या किया” : Nitish Kumar का पीएम मोदी पर तंज

Spread the love

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish kumar ) ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( RSS ) पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार ने हमला बोला है। बिहार के मुख्यमंत्री ने ना सिर्फ देश के आजादी आंदोलन में आरएसएस की भूमिका पर सवाल उठाए, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को लेकर भी बड़ी बात कह दी। नीतीश कुमार ने कहा कि भारत में “नए भारत के राष्ट्रपिता” की बात हो रही है, लेकिन उन्होंने किया ही क्या है। नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि इन दिनों देश में टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने 21 दिसंबर को पीएम मोदी को ‘नए भारत’ का ‘राष्ट्रपिता’ कहा था। अमृता ने कहा था कि “भारत के दो राष्ट्रपिता हैं। एक प्राचीन भारत का था और दूसरा नए भारत का है। मेरा मानना है कि महात्मा गांधी भारत के ‘राष्ट्रपिता’ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के ‘राष्ट्रपिता’ हैं।”

आरएसएस पर भी नीतीश कुमार ने साधा निशाना

नीतीश कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, “आजादी की लड़ाई से उनका कोई लेना-देना नहीं था। आरएसएस ने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दिया… हमने ‘राष्ट्र के नए पिता’ वाली टिप्पणी के बारे में पढ़ा… ‘नए भारत’ के ‘नए पिता’ ने राष्ट्र के लिए किया?”

इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महात्मा गांधी की किसी से तुलना नहीं की जा सकती और उन्होंने भाजपा के ‘नए भारत’ पर कटाक्ष किया।

कांग्रेस नेता बोले- नया भारत केवल इस बारे में है

नाना पटोले ने कहा कि राष्ट्रपिता की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। उनका (भाजपा) ‘नया भारत’ केवल कुछ दोस्तों को अमीर बनाने के बारे में है, जबकि बाकी आबादी दबे-कुचले और भूखे रहते हैं। हमें इस ‘नए भारत’ की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा, “अगर वे मोदी जी को कुछ अमीर व्यापारियों के लिए नए भारत का राष्ट्रपिता बनाना चाहते हैं, तो उन्हें करने दीजिए। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।”

यह भी पढ़ें : Afghanistan : काबुल के सैन्य हवाईअड्डे के बाहर जोरदार धमाका, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

 333 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिसंबर महीने में देश की बेरोजगारी दर बढ़कर हुई 8.30%, 16 महीने में रही सबसे ज्यादा

Sun Jan 1 , 2023
Spread the loveभारत में बेरोजगारी दर दिसंबर महीने में बढ़कर 8.30 फीसदी पर पहुंच गई है. यह 16 महीनों में सबसे ज्यादा है. सेंटर फॉर मॉनेटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की ओर से रविवार को यह डेटा जारी किया गया है। इससे पहले पिछले महीने बेरोजगारी दर 8.00 फीसदी रही थी। […]

You May Like