क्या है G-20 शिखर सम्मेलन? 18वें समिट की अध्यक्षता से क्या होगा भारत को फायदा

Spread the love

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बुधवार को बाली शिखर सम्मेलन के समापन के साथ ही अगले एक साल के लिए भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी। जबकि भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

Image

G-20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”भारत G-20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व G-20 के तरफ आशा की नज़र से देख रहा है।”

आखिर क्या है जी20 समूह?

2008 में आई आर्थिक मंदी के बाद जी-20 समूह का गठन हुआ था। वैश्विक स्तर पर आर्थिक मामलों में सहयोग के लिए ये समूह काम करता है. जी 20 का ये शिखर सम्मेलन हर साल आयोजित किया जाता है। अगले साल 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा। 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में अगला जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। 
Image

जी 20 समूह में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है।  भारत के अलावा अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, ब्राजील, कनाडा, चीन, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, इटली, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, मैक्सिको, रूस,  सऊदी अरब और तुर्की शामिल हैं।

G20 की अध्यक्षता से भारत को क्या हो सकता है फायदा?

अब जब इसकी अध्यक्षता भारत के पास आ रही है, ऐसे में भारत के पास जी20 को फिर से उसके आर्थिक लक्ष्यों की तरफ ले जाने का मौका होगा। 18वीं जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने का ये मौका बेहद महत्वपूर्ण है।

सबसे पहले तो जी 20 शिखर सम्मेलन की ये परंपरा रही है कि पिछले साल के अध्यक्ष औऱ आने वाले साल के अध्यक्ष देश जो हैं वो एक दूसरे के साथ निरंतर तालमेल बनाए रखते हैं।

Image

“पिछले एक साल से भारत लगातार इंडोनेशिया से जुड़ा हुआ है कि जी-20 को किस तरफ़ ले जाना है और अलग-अलग मुद्दों को लेकर कैसे इस पर सहमति बनानी है। तो ये अच्छा अवसर होगा भारत के लिए दूसरे मुल्क़ के नेताओं से तालमेल बनाने का, उनको अगले साल भारत आने का निमंत्रण देने का और अपनी बात आगे रखने का।

बाली में G-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ”G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।”

यह भी पढ़ें : WhatsApp इंडिया हेड अभिजीत बोस और Meta इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

 367 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan ने ऑस्कर के लिए नामित फिल्म ‘जॉयलैंड’ को किया बैन

Wed Nov 16 , 2022
Spread the love पाकिस्तान की ऑस्कर दावेदार और समीक्षकों द्वारा सराहना पाने वाली फिल्म जॉयलैंड धार्मिक समूहों की आलोचनाओं के घेरे में आ गई है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाने पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान की ओर से ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित फ़िल्म […]

You May Like