क्या है गोल्डन डक? IND vs AUS सीरीज के दौरान Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक खिताब

Spread the love

भारत के हालिया ताज़ा दौरे में ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला। टेस्ट में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती, तो वनडे में बीते बुधवार, 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे और अंतिम वनडे मैच में एक बार बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Golden Duck) गोल्डन डक का शिकार हुए। वे शून्य पर आउट हुए। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया।

Image

क्या होता है गोल्डेन डक?

क्रिकेट में जब भी कोई बल्लेबाज जीरो पर आउट होता है तो उसे डक की उपाधि दी जाती है. कहते हैं वह खिलाड़ी डक पर आउट हुआ है. इसके अलावा अगर बैट्समैन पहली गेंद पर पवेलियन लौट जाता है तो उसे गोल्डन डक कहते हैं. वहीं जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो जाए तो उसे डायमंड डक कहा जाता है. इस टर्म के अनुसार बल्लेबाज जब नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ा होता है और रन लेते हुए बिना कोई गेंद खेले शून्य पर आउट हो जाता है तो वो डायमंड डक कहलाता है।

Image

सूर्या ने पहले पहले दो मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. बुधवार को सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था. इससे पहले सचिन तेंदुलकर भी 1994 में लगातार तीन बार 0 पर आउट हुए थे, लेकिन वे दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर भी टी20 में लगातार 3 बार 0 पर आउट हो चुके हैं. सुंदर 2020 में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैचों में पहली गेंद पर आउट हुए थे. सूर्या 50 ओवर के फॉर्मेट में लगातार तीन गोल्डन डक पर आउट होने वाले 14वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में एलेक स्टीवर्ट, एंड्रयू साइमंड्स और शेन वॉटसन जैसे नाम शामिल हैं।

Image

Golden Duck पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज़

  1. सचिन तेंदुलकर (साल 1994)
  2. अनिल कुंबले (साल 1996)
  3. जहीर खान (साल 2003-04)
  4. ईशांत शर्मा (साल 2010-11)
  5. जसप्रीत बुमराह (साल 2017-2019)
  6. सूर्यकुमार यादव (साल 2023)

लगातार तीन बार गोल्डेन डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज

टोनी ब्लेन (1986) – न्यूजीलैंड
एलेक स्टीवर्ट (1989-90) – इंग्लैंड
इयान ब्लैकवेल (2003) – इंग्लैंड
निकोलस डी ग्रोट (2003) – कनाडा
वुसी सिबांडा (2003) – जिम्बाब्वे

तिनशे पन्यांगरा (2003) – जिम्बाब्वे
एंड्रयू साइमंड्स (2003) – ऑस्ट्रेलिया
ब्रेट ली (2009) – ऑस्ट्रेलिया
शेन वॉटसन (2009) – ऑस्ट्रेलिया
जेम्स नोचे (2010) – केन्या
देवेंद्र बिशू (2011) – वेस्ट इंडीज
एलेक्स क्यूसैक (2012-13) – आयरलैंड
ब्लेसिंग मुजरबानी (2021) – जिम्बाब्वे
सूर्यकुमार यादव (2023) – भारत

यह भी पढ़ें : Hindenburg Research की आने वाली है एक और रिपोर्ट, इस बार भी अडानी या कोई और कंपनी होगी शिकार

 249 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2 साल की सजा के बाद क्या रद्द हो जायेगी Rahul Gandhi की सांसदी? क्या कहता है कानून

Thu Mar 23 , 2023
Spread the love‘मोदी सरनेम’ से जुड़े मानहानि के मामले में Rahul Gandhi को बड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी के आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया है। सूरत कोर्ट (Surat Court) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान पर दोषी करार देते […]

You May Like