I2U2 शिखर सम्मेलन क्या है? जिसमें 14 जुलाई को पीएम मोदी भी होंगे शामिल

Spread the love

I2U2 : पश्चिमी एशिया का क्वाड(QUAD) कहा जाने वाला भारत, इस्राइल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और अमेरिका का नया ताकतवर समूह आइ2 यू2(I2U2) का पहला शिखर सम्मेलन 14 जुलाई को होगा। यह सम्मेलन ऑनलाइन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।

I2U2 समूह की इस साझेदारी में भारत नेतृत्व की भूमिका निभाएगा - TFIPOST

पीएम मोदी के अलावा, इस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इस्राइली पीएम नफ्ताली बेनेट और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान वर्चुअली शामिल होंगे। ‘आई2यू2’ में आई का मतलब इंडिया और इस्राइल से है। वहीं यू का मतलब यूएई व यूएस(अमेरिका) से है।

I2U2 : भारत, इजराइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के चार देशों के समूह के पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन में यूक्रेन संघर्ष से उत्पन्न वैश्विक खाद्य और ऊर्जा संकट के प्रमुख रूप से सामने आने की संभावना है।

I2U2 (@i2u2robot) / Twitter

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 14 जुलाई को अपनी इजराइल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इजराइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।

I2U2 : समूह को ‘आई2यू2’ के नाम से जाना जाता है, जिसमें “आई” भारत और इजराइल के लिए तथा “यू” अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के लिए है। अमेरिकी राष्ट्रपति 13 से 16 जुलाई तक पश्चिम एशिया के दौरे पर रहेंगे। घटनाक्रम से अवगत लोगों ने सोमवार को कहा कि ‘आई2यू2’ का पहला वर्चुअल शिखर सम्मेलन बृहस्पतिवार को होने की उम्मीद है।

The US to launch West Asia Quad with India, Israel and UAE dubbed as 'I2U2'  during

I2U2 के गठन के समय, अमेरिकी अधिकारी ने बताया था कि ‘हमारे कुछ साझीदार मध्य-पूर्व से परे भी हैं। इस साझीदारी को हम आगे बढ़ाएंगे। राष्ट्रपति बाइडन I2U2 देशों के प्रमुखों के साथ वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान खाद्य सुरक्षा संकट और सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर बात करेंगे। दरअसल, भारत बेहद बड़ा बाजार है। वह हाईटेक और सबसे ज्यादा मांग वाले उत्पादों का भी बड़ा उत्पादक है। ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं, जहां ये देश मिलकर काम कर सकते हैं। फिर वह तकनीक, कारोबार, पर्यावरण, कोविड-19 और सुरक्षा ही क्यों न हो।

I2U2 Summit : पश्चिम एशिया में बनने जा रहा नया क्वाड, क्या है I2U2 ?

I2U2 : एक ओर चीन एशिया में प्रभुत्व बढ़ाने के लिए पड़ोसियों पर दबदबा बना रहा है, वहीं भारत भी रणनीतिक रूप से मजबूत हो रहा है। इसी के तहत क्वाड और ब्रिक्स के बाद भारत आई2यू2 में अहम देश बन गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि भारत को क्वाड में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का सहयोग प्राप्त है तो दूसरी तरफ ब्रिक्स में चीन, रूस और ब्राजील जैसे देशों के संगठन में भी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Om Prakash Rajbhar को लगा तगड़ा झटका, पार्टी उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग छोड़ी सुभासपा, बनाई नई पार्टी
जब अक्टूबर 2021 में पहली बार भारत, इस्राइल, यूएस और यूएई के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी, तब समुद्री सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी। उस वक्त इस बैठक का बड़ा मुद्दा इस्राइल और यूएई के बीच संबंधों को सामान्य बनाना भी था। भारत में यूएई के राजदूत ने उस वक्त इस नए गुट को ‘पश्चिमी एशिया का क्वॉड’ बताया था।

यह भी पढ़ें : Lucknow : Lulu Mall के बारे में जानें सबकुछ! क्यों होती है बेतहाशा भीड़, आखिर क्यों कीमतें होती हैं बेहद सस्ती

I2U2 : विदेश मामलों के जानकार कहते हैं, ‘इस समूह के अंतर्गत समुद्री सुरक्षा के मसलों पर भी बातचीत होगी। साथ ही, भारत, इस्राइल, यूएई और अमेरिका काफी करीब आएंगे। इससे चीन घबराया हुआ है।’

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh : शिक्षामित्र ने 5 साल की बच्ची को 30 सेकेन्ड में मारे 10 थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें : NASA ने ली ब्रह्माण्ड की अब तक की सबसे अद्भुत तस्वीर, जेम्स बेव टेलिस्कोप ने जारी की अंतरिक्ष की पहली रंगीन फोटो

 668 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

13 जुलाई को बनेगा ग्रहों का विशेष संयोग, जानें किसे होगा फायदा- नुकसान

Wed Jul 13 , 2022
Spread the love13 जुलाई को बुध, सूर्य और शुक्र एक ही राशि में विराजमान हो जाएंगे। ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के विशेष संयोग बनने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं। कुछ राशि वालों को शुभ तो कुछ राशि वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है। बुध, सूर्य और शुक्र एक […]

You May Like