Smartphone के चोरी होने या खो जाने पर क्या करें? आइए जानते हैं तुरंत पता लगाने का जबरदस्त तरीका

Spread the love

Smartphone : स्मार्टफोन एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए हम काफी कुछ कर सकते हैं। चाहें ग्रॉसरी शॉपिंग हो या फिर किसी ठेले पर पेमेंट करना, आप अपने फोन से कई काम आसानी से कर सकते हैं। आजकल ये हर किसी के लिए जरूरी हो चला है। हम ज्यादातर अपना डाटा भी फोन में ही सेव रखते हैं।

Mobile Phone Chori Hone Par Kya Kare

लेकिन जरा सोचिए, अगर आपका फोन चोरी हो जाए या फिर गुम हो जाए तो आप क्या करेंगे? अगर आपके साथ ऐसी स्थिति आती है तो आपको एक आसान-सी ट्रिक को फॉलो करना होगा। इस ट्रिक के जरिए आप यह पता लगा पाएंगे कि आपका फोन कहां है।

With this Vodafone app, your smartphone's processing power can be used for  cancer research while you sleep — Quartz

फाइंड माई डिवाइस एप करनी होगी डाउनलोड –

Smartphone : जब भी आपका फोन खो जाता है तो आपको बिना देर किए एक दूसरी डिवाइस चाहिए होती है। ये डिवाइस आपके दोस्त या किसी परिजन की भी हो सकती है। इस डिवाइस में आपको गूगल प्ले स्टोर से फाइंड माई डिवाइस एप डाउनलोड करनी होगी। फिर आप ऐप ओपन करनी होगी। फिर इसमें जीमेल आईडी को लॉगइन करना होगा। यह वही आईडी होनी चाहिए जो आपके खोए हुए फोन में दर्ज थी।

मोबाइल चोरी की शिकायत के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, ट्रैक करना हुआ आसान

जो फोन चोरी हुआ है अगर उसका जीपीएस ऑन है तो आप आसानी से अपने फोन को ट्रैक कर पाएंगे। वैसे तो यह ट्रिक हमेशा काम आती ही है लेकिन कई बार आपके फोन से छेड़छाड़ कर दी जाती है। ऐसे में इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए ये भी जान लेते हैं।

find your lost mobile :- Chori huye phone ki Location track kaise kare

Smartphone : अगर आपके फोन में किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ की गई है तो आपके फोन मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है। ऐसे में आपको फौरन अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाना होगा और FIR दर्ज करानी होगी।

यह भी पढ़ें : Anna Hazare ने बनाया राष्ट्रीय लोक आंदोलन संगठन, 19 जून से करेंगे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद

इसके अलावा आपको अपने सिम कार्ड को भी ब्लॉक कराना होगा। यह बहुत ही जरूरी हो जाता है। क्योंकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके सिम का गलत इस्तेमाल कर सकता है।

 495 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar में जातिगत सर्वे के नाम से जातिगत जनगणना के लिए अधिसूचना हुई जारी, अन्य राज्यों में भी उठने लगी है मांग

Wed Jun 8 , 2022
Spread the loveBihar : बिहार में होने वाली जातिगत जनगणना को लेकर राज्य सरकार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री नितीश के निर्देश पर बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, नीतीश सरकार अपने संसाधनों से बिहार में […]

You May Like