साल 2023 में कहां-कहां होंगे विधानसभा चुनाव? क्या 2024 लोकसभा इलेक्शन के लिए ये चुनाव होंगे अहम?

Spread the love

साल 2023 में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव तय साल 2024 के लोकसभा की तस्वीर पेश करेंगे. जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में करीब 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस का बहुत कुछ दांव पर लगेगा. साल 2023 के दूसरे ही महीने फरवरी में मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में चुनाव होंगे।

पूर्वोत्तर के राज्यों में चुनाव –

फरवरी-मार्च 2023 में पूर्वोत्तर के तीन  राज्यों – मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में चुनाव होंगे. नवंबर तक मिजोरम में भी चुनाव होने की उम्मीद है. बीजेपी स्थानीय सहयोगी आईपीएफटी (IPFT) के साथ त्रिपुरा में सत्ता में है और नगालैंड व मेघालय में वह क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ जूनियर पार्टनर है. मिजोरम में मुकाबला कांग्रेस और सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट के बीच है. बीजेपी का खास ध्यान त्रिपुरा पर होगा, जहां बीजेपी ने 2018 में पहली बार जीत हासिल की थी. हालांकि अब बीजेपी को यहां पार्टी में बड़े पैमाने पर बगावत का सामना करना पड़ रहा है।

9 राज्यों के विधानसभा चुनाव

साल 2023 में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. जम्मू-कश्मीर में भी संभावित माना जा रहा है। साल 2023 में कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़  9 प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इन राज्यों में लोकसभा की कुल 116 सीटें हैं. इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस के साथ अन्य सभी पार्टियां बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारियों के लिए कमर कस रही है. तो मीडिया इस चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेमीफाइनल की तरह देख रहा है।

यह भी पढ़ें : UP : मऊ में नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में तीन युवकों पर मुकदमा, दो गिरफ्तार

 516 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Haryana के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस हुआ दर्ज, महिला एथलेटिक्स कोच ने की थी शिकायत

Sun Jan 1 , 2023
Spread the loveभारतीय हॉकी टीम (India Hockey Team) के पूर्व स्टार खिलाड़ी और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Hockey Player Sandeep Singh) पर महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चंडीगढ़ के एसपी (SP Chandigarh) से मुलाकात कर महिला कोच ने खेलमंत्री के […]

You May Like