Abbas कौन हैं? और कहां हैं आजकल? जिनका जिक्र पीएम मोदी ने अपने ब्लाग में किया

Spread the love

Abbas : 18 जून को पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन के अवसर पर उनसे मुलाकात करने अपने घर पहुंचे थे। मां से मुलाकात और आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी ने इस अवसर पर एक ब्लॉग भी लिखा जिसमें उन्होंने अपनी मां की उदारता और देखभाल करने वाले स्वभाव के बारे में लिखा।

मां के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने सुनाया 'अब्बास' का किस्सा, आखिर कौन  है ये मुस्लिम लड़का - why abbas is being discussed on the 100th birthday of  pm modis mother

उन्होंने लिखा कि उनकी मां हमेशा स्नेही और देखभाल करने वाली थीं, यहां तक कि उनके दोस्तों के प्रति भी वह वही स्वभाव रखती थीं। इसी ब्लॉग में उन्होंने अपने पिता के मित्र के पुत्र अब्बास का भी उल्लेख किया, जो उनके साथ रहता था। पीएम मोदी ने कहा कि मां हीराबेन ने अब्बास को बेटे की तरह ही पाला था।

अब ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे के साथ रहते हैं अब्बास –

Abbas : पीएम मोदी ने कहा कि अब्बास अपने पिता के साथ पास के गांव में रहता था। लेकिन उसके पिता की असमय मौत हो गई। जिसके बाद मेरे पिता अब्बास को घर ले आए। पीएम मोदी ने कहा कि अब्बास अपनी पढ़ाई पूरी करने तक पीएम मोदी के परिवार के साथ रहे। वहीं अब्बास की चर्चा करने के बाद पीएम मोदी का ब्लॉग और अधिक सुर्खियों में आ गया।

Who Is Pm Modi Friend Abbas, Why Did Mention Him On His On Mother Heeraben  100th Birthday - Pm Modi Friend Abbas: पीएम मोदी के बचपन के 'यार', गुजरात  में नौकरी और

इसके बाद मीडिया में पीएम मोदी के बचपन के दोस्त अब्बास की खोज होने लगी। आखिर, अब्बास कौन हैं, कहां हैं? हालांकि, कुछ ही घंटों बाद अब्बास की सारी जानकारी निकलकर सामने आ गई। आइए जानते हैं आखिर अब्बास कौन हैं? अभी कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

पीएम मोदी के बचपन के दोस्त अब्बास इस समय ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में अपने छोटे बेटे के पास रहते हैं। जानकारी के अनुसार अब्बास के दो बेटे हैं। छोटा बेटा ऑस्ट्रेलिया तो बड़ा बेटा गुजरात के कासीम्पा गांव में रहता है। अब्बास सरकार में क्लास 2 कर्मचारी के तौर पर काम करते थे। वे फूड एंड सप्लाई विभाग में थे।

PM Modi's Mother Comes Visiting, He Posts Pics On Twitter

Abbas : पीएम मोदी ने कहा कि ईद पर मां अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं। त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे। उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था। हमारे घर के आसपास जब भी कोई साधु-संत आते थे तो मां उन्हें घर बुलाकर भोजन अवश्य कराती थीं।

यह भी पढ़ें : Govt. Jobs : खुशखबरी! मोदी सरकार देश के युवाओं को अगले 1.5 साल में देगी 10 लाख सरकारी नौकरी

जब वो जाने लगते, तो मां अपने लिए नहीं बल्कि हम भाई-बहनों के लिए आशीर्वाद मांगती थीं। उनसे कहती थीं कि मेरी संतानों को आशीर्वाद दीजिए कि वो दूसरों के सुख में सुख देखें और दूसरों के दुख से दुखी हों। मेरे बच्चों में भक्ति और सेवाभाव पैदा हो उन्हें ऐसा आशीर्वाद दीजिए।

ईद पर अब्बास की पसंद का खाना बनाती थीं मां हीराबा, PM मोदी संग पला-बढ़ा था  मुस्लिम लड़का - pm narendra modi blog on mother heeraben 100th birthday  muslim friend abbas story

यह भी पढ़ें : History of June 19 : मां जीवन देती है तो पिता जीवन का अर्थ सिखाते हैं, जानिए आज का इतिहास

यह भी पढ़ें : Modi Govt. के कार्यकाल में अब तक(CAA से Agnipath) जीडीपी का हुआ 6 फीसदी(646 अरब डॉलर) नुकसान

 429 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM Modi ने दिल्ली में अंडरपास का किया उद्घाटन, खराब बॉटल उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Sun Jun 19 , 2022
Spread the lovePM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से थोड़ी देर पहले प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया। दिल्लीवालों को इससे ट्रैफिक जाम को लेकर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस टनल के खुलने से रिंग रोड […]

You May Like