कौन हैं Shelly Oberoi? जो बनीं दिल्ली में AAP की पहली मेयर, मनीष सिसोदिया ने कहा- गुंडे हार गये, जनता जीत गयी…

Spread the love

आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को दिल्ली का नया मेयर चुन लिया गया है। सिविक सेंटर में बुधवार को चौथी बैठक में पार्षदों की वोटिंग के बाद शैली ओबेरॉय को विजेता घोषित किया गया। शैली ओबेरॉय की जीत के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता की जीत हुई है।

AAP's Mayoral Candidate Shaili Oberoi Said - "Cleanliness Will Be A  Priority"

बता दें कि एमसीडी मेयर चुनाव के लिए कुल 266 वोट पड़े। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय के पक्ष में 150 जबकि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता के पक्ष में 116 वोट पड़े।

बुधवार सुबह 11 बजे के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए सिविक सेंटर में वोटिंग शुरू हुई। मेयर डिप्टी मेयर के अलावा स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए भी वोटिंग हुई। बता दें कि इससे पहले मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए तीन बैठकें हुईं थीं।

Image

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार. AAP की पहली मेयर @OberoiShelly को भी बहुत बहुत बधाई।”

कौन हैं शैली ओबेरॉय?

शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं. 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं. शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं. वहीं पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं. उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था।

Delhi:aap की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने याचिका ली वापस, सुप्रीम कोर्ट से  की थी चुनाव कराने की मांग - Aap Mayoral Candidate Shaili Oberoi Withdraws  Her Petition From Supreme ...

आपको बता दें कि बीते साल 4 दिसबंर 2022 को दिल्ली एमसीडी की 250 सीटों पर मतदान हुए और सात दिसंबर को नतीजे आए जिसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला. 250 सीटों में से 134 पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी वहीं भारतीय जनता पार्टी 104 सीटों पर सिमट गई. मेयर चुनाव के लिए इससे पहले 6 जनवरी , 24 जनवरी और 6 फरवरी को बैठकें हुई थीं. फिर आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने कहा था कि पार्टी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएगी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की बैठक कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Pakistani University में भाई-बहन के संबंध पर पूछा गया अश्लील सवाल, मचा बवाल, उठी सख्त कार्रवाई की मांग

 466 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar के Amarjeet Jaykar की गायिकी ने जीता सोनू सूद का दिल, मिलने के लिए बुलाया मुंबई, वीडियो हो रहा वायरल

Wed Feb 22 , 2023
Spread the loveसोनू सूद ने बिहार के एक युवा का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी मधुर आवाज में गाना गाता नजर आ रहा है. इस वीडियो में युवक ‘दिल दे दिया है..’ गाना गाते नजर आ रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि इस युवा पर मां […]

You May Like