कौन हैं Shweta Sehrawat? जिनकी तूफानी पारी ने U-19 Womens WC में भारत को दिलाई जीत

Spread the love

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप-2023 (Indian Women’s U-19 World Cup) में कोहराम मचा रखा है। टीम की ओपनर शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत के बल्ले की गूंज पूरी दुनिया सुन रही है। कप्तान शेफाली तो सीनियर टीम में भी खेलती हैं, लेकिन 18 साल की ओपनर युवा बल्लेबाज श्वेता ने लगातार दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी।

उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 92 रनों की पारी खेली थी तो अब संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ बेजोड़ 49 गेंदों में 10 चौके के दम पर 74 रन ठोके। उनक तूफानी बैटिंग के दम पर ही भारत ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कौन हैं श्वेता सहरावत?

बता दें कि श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) का जन्म 26 फ़रवरी 2004 को महिपालपुर गांव में हुआ था जो दिल्ली में स्थित है। बचपन से ही उनको क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। वह बचपन में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करती थी और उनके पिता भी उन्हें बहुत सपोर्ट करते थे। अपने बेटी के क्रिकेट में दिलचस्पी को देखते हुए उन्होंने श्वेता को क्रिकेट अकादमी में नामांकन कराया।

बता दें कि 12 साल की उम्र में श्वेता ने दिल्ली की सीनियर महिला ट्रायल में भाग लिया। अंडर-16 टीम में जगह बनाने में उन्हें कुछ साल लगे, जहां उन्होंने हरियाणा के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक ठोका। पहले श्वेता नंबर 7 पर बल्लेबाजी करती थी, लेकिन जैसे ही उन्हें ओपनिंग का मौका मिला, उन्होंने इस मौके को भुनाया और सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें : जो सत्ता में होते हैं वो अपना ही विचार चलाते हैं : Arif Mohammad Khan

 274 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना महामारी के दौरान वसूली गई 15% स्कूल फीस होगी माफ- Allahabad High Court

Mon Jan 16 , 2023
Spread the loveयूपी में कोरोनाकाल में लगातार बंद चल रहे स्कूलों पर मनमानी और अवैध फीस वसूली का आरोप लगाते हुए पैरेंट्स ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस याचिका में कहा गया था कि स्कूल बिना बच्चों को पढ़ाए अवैध फीस वसूल रहे हैं। पूरे राज्य में अभिभावकों […]

You May Like