कौन हैं सपा विधायक रागिनी सोनकर? विधानसभा में उनके भाषणों की हो रही खूब चर्चा

Spread the love

उत्तर प्रदेश की विधानसभा (UP Vidhansabha) में गुरुवार को महिला सदस्यों के लिए एक दिन विशेष रूप से आरक्षित किया गया। सदन में महिला विधायकों (Women Special Day in Vidhansabha) को गुरुवार को विशेष रूप से बोलने के अवसर दिए गए, जिसमें कई सदस्यों ने बेहद बेबाकी से अपनी बात रखी। सदन की कार्यवाही के क्रम में स्पीकर ने पूर्वांचल के मछली शहर से आने वाली विधायक रागिनी सोनकर (Ragini Sonkar) ने भी एक जोरदार भाषण दिया।

Samajwadi Party MLA Ragini Sonker speech in UP assembly gets popularity- UP  विधानसभा विशेष सत्र में अपने भाषण से छाईं सपा MLA रागिनी सोनकर, कहा- कल तक  केवल अंधा राजा था, आज

विधायक रागिनी सोनकर ने राज्य सरकार की योजनाओं को कागजी बताते हुए कहा कि उनका जमीनी तौर पर कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने कहा, “सरकार ने कन्या अनुदान का संकल्प लिया है। कोरोना काल में जो गरीब परिवार अपने बच्चों की शादी नहीं कर पाए, उन्होंने थोड़े समय पहले ही शादियां की हैं। मेरे विधानसभा क्षेत्र से कई परिवारों ने उस अनुदान पर आस लगाई हुई थी, लेकिन उन्हें वह अनुदान नहीं आया है और जब अधिकारियों से बात की जाती है तो वह कहते हैं कि इसके लिए कोई बजट ही नहीं है।”

Ragini Sonkar, Wiki, Bio, Age, Height, Husband, Party, Career, Profession,  Career, Net Worth & More

 

उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि कई ऐसे मामले हैं जब महिलाओं को रात-रात भर थाने में बैठाकर रखते हैं और एफआईआर नहीं होती है। उस पर सरकार कब मंथन करेगी और कब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद रागिनी ने कहा कि कल तक सिर्फ अंधा राजा था, आज गूंगा-बहरा भी है। होंठ सी दिए हैं जनता के, कानों पर पहरा भी है।

विधानसभा में सीएम योगी और अखिलेश यादव की मौजूदगी में रागिनी ने कहा कि ऐसा सोचा जाता है कि अगर महिलाएं आगे आएंगी तो पुरुष पीछे हो जाएंगे। हम आपके आगे या पीछे नहीं चलना चाहते। हम लोग तो चाहते हैं कि हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।

मेडिकल की पढ़ाई कर चुकी हैं रागिनी

रागिनी सोनकर दिल्ली एम्स और आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता से मेडिकल की पढ़ाई कर चुकी हैं। उनके पास एमबीबीएस और एमडी की डिग्री है। रागिनी के पिता कैलाश सोनकर वाराणसी की अजगरा सीट से विधायक हैं और रागिनी पॉलिटिक्स में आने से पहले एम्स के नेत्र विभाग में काम करती थीं। अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में रागिनी को मछलीशहर सीट से टिकट दिया था। 4 बार के विधायक रह चुके जगदीश सोनकर का टिकट काटकर रागिनी को मैदान में उतारा गया था। वह 90 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर इस सीट पर जीती थीं।

यह भी पढ़ें : रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरा रुपया, डॉलर के मुक़ाबले 81.20 पर पहुंचा

 1,010 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand : चार दिन से लापता रिसेप्शनिष्ट अंकिता भंडारी की हत्या में पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन अरेस्ट

Fri Sep 23 , 2022
Spread the loveUttarakhand : पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी (19) के गायब होने के मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित […]

You May Like