कौन हैं China के नए विदेश मंत्री? भारत के साथ संबंधों पर कैसी है मंशा

Spread the love

ईंट का जवाब पत्थर से देने वाले कूटनीतिज्ञ के रूप में मशहूर चिन गांग को चीन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को मंत्रीपद पर नियुक्त किए गए 56 वर्षीय चिन गांग ने वांग यी का स्थान लिया है, जो 2013 से देश की विदेश नीति की कमान संभाले हुए थे।

चिन को पिछले साल ही अमेरिका में देश का राजदूत बनाकर भेजा गया था और उन्हें अमेरिका साथ रिश्तों को वापस रास्ते पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्हें ‘वुल्फ वॉरियर’ के रूप में जाना जाता है, यानी एक ऐसा कूटनीतिक जो चीन की किसी भी आलोचना पर बेहद सख्ती से जवाब देता है. यह नाम उन चीनी कूटनीतिज्ञों को दिया जाता है जो खासतौर पर पश्चिमी देशों के बारे में बेहद कड़ा रवैया रखते हैं।

2020 में चिन गांग ने कहा था कि पश्चिम में चीन की छवि इसलिए खराब है क्योंकि यूरोप और अमेरिका, खासकर वहां का मीडिया चीन की राजनीतिक व्यवस्था को, और खासतौर पर उसके आर्थिक उभार को स्वीकार नहीं कर पाया।

चिन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं. वह कहते रहे हैं कि चीन 19वीं सदी में पश्चिम के अफीम युद्धों का पीड़ित है. वह चीन के बारे में जिस तरह का नजरिया पेश करते हैं उसमें पश्चिमी नीति-संस्कृति का जरा भी प्रभाव नहीं है।

चिन गांग ने एक अमेरिकी पत्रिका ‘द नेशनल इंट्रेस्ट’ में एक लेख लिखा है जिसमें उन्होंने भारत के साथ संबंध सुधारने पर भी बात की है. इस लेख में उन्होंने बताया है कि चीन दुनिया को किस तरह देखता है. भारत-चीन सीमा विवाद का जिक्र करते हुए वह लिखते हैं कि “दोनों पक्ष तनाव कम करने और सीमा पर शांति बनाए रखने की इच्छा रखते हैं।”

यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra में शामिल हो सकते हैं अखिलेश यादव, निमंत्रण के लिए राहुल गांधी को पत्र लिखकर दिया धन्यवाद

 281 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भयानक हादसे का शिकार हुए ‘एवेंजर्स’ फेम हॉलीवुड एक्टर Jeremy Renner, अस्पताल में भर्ती

Mon Jan 2 , 2023
Spread the loveएवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में सुपरहीरो हॉकआई का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) एक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ, जब जेरेमी अपने घर के आसपास जमी बर्फ हटाने […]

You May Like