कौन हैं Todd Murphy? डेब्यू टेस्ट में खोला पंजा.. विराट कोहली से लेकर चेतश्वर पुजारा तक को नहीं छोड़ा

Spread the love

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भले कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया हो, साथ ही टीम इंडिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज टॉड मर्फी की भी तारीफ करनी होगी। टॉड मर्फी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने डेब्यू मैच में ही टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों को न केवल परेशान किया, साथ ही पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखा दी।

 टॉड मर्फी को नाथन लॉयन का उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. मर्फी को ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी लेग स्पिनर एडम जांपा की जगह 18 सदस्यीय टेस्ट स्कॉड में तरजीह दी है. टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर यह टैलेंटेड स्पिनर खरा उतरते हुए दिखाई दे रहा है. (AP)

22 साल के इस लड़के ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की कमर तोड़ दी। अपने डेब्यू टेस्ट में ही शुरुआती 4 विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेलने वाले इस गेंदबाज के बारे में आप कितना जानते हैं?

Todd Murphy का क्रिकेट करियर नया-नया है। उनकी फिरकी में केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अश्विन और विराट कोहली जैसे दिग्गज फंस गए। कोहली ने उन पर काउंटर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन वह फेल साबित हुए और अपना विकेट गंवा दिया। नागपुर की पिच पर जिस टॉड मर्फी ने भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए, वो एक वक्त सलामी बल्लेबाज हुआ करता थे।

 टॉड मर्फी ने शेफील्ड शील्ड के 7 मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 25.20 रहा है. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलने वाला यह गेंदबाज 16 की उम्र तक एक बैटर के रूप में खुद को तराश रहा था. (AP)

आखिर कौन हैं टॉड मर्फी ?

इस खबर में हम आपके लिए टॉड मर्फी के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं। इस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम भविष्य के लिए तैयार कर रही है। इतना ही नहीं टॉड मर्फी को ऑस्ट्रेलिया नाथन लायन के उत्तराधिकारी के रूप में देख रहा है। जानिए आखिर कौन है ये 22 साल का लड़का?

Todd Murphy, INDvsAUS, Australia cricket

पहले सलामी बल्लेबाज थे टॉड मर्फी

टॉड मर्फी का जन्म 15 नवंबर 2000 को इचुका में हुआ था। उनका पालन-पोषण छोटे शहर मोआमा में हुआ। 16 साल की एज तक वह सलामी बल्लेबाज थे। लेकिन प्रसिद्ध स्पिन गुरु क्रेग हावर्ड की सलाह पर उन्होंने उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू की थी और आज एक खतरनाक ऑफ स्पिनर के तौर पर उभरे हैं।

 टॉड मर्फी ने नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन ओपनर केएल राहुल को अपनी ही गेंद पर कैच किया. दूसरे दिन उन्होंने 4 विकेट हासिल किए. नागपुर की पिच पर पहले दिन जहां रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया वहीं दूसरे दिन मर्फी नेअपनी स्पिन की जाल में भारत के स्टार बैटर को फंसाया. (AP)  

टॉड मर्फी के बारे में जानिए (who Is Todd Murphy)

  • टॉड मर्फी की उम्र महज 22 साल है। वह ऑफ स्पिनर हैं।
  • टॉड मर्फी ने 2021 में विक्टोरिया के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
  • टॉड मर्फी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 7 मैच खेले हैं।
  • टॉड मर्फी के नाम क्लास क्रिकेट में 25 की औसत से 29 विकेट हैं।
  • टॉड मर्फी का बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट है।
  • टॉड मर्फी को ऑस्ट्रेलिया नाथन लायन के उत्तराधिकारी के रूप में देख रहा है।

यह भी पढ़ें : Entertainment : मिस्ट्री और रोमांच से भरपूर OTT के 5 बेब सीरीज जो खड़े कर देगी रोंगटे

 243 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jharkhand : व्हाट्सऐप चैट देख उड़े पत्नी के होश, थाने पहुंचकर बोली - दोस्तों और जानवर से संबंध बनाता है पति

Fri Feb 10 , 2023
Spread the loveझारखंड के रांची से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला ने अपने पति पर समलैंगिक होने का आरोप तो लगाया ही है साथ ही अपने आवेदन मे […]

You May Like