PM Modi in UAE: अबू धाबी में बने हिंदू मंदिर में किसकी होगी पूजा?

Spread the love

PM Modi in UAE:  पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के दौरे पर यूएई पहुंचे है। आज यानी बुधवार को पीएम मोदी का दूसरा दिन है। बता दे कि आज बुधवार को PM मोदी शाम 5-6 बजे बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करेंगे। जो अबू धाबी में हिंदू समुदाय को समर्पित पत्थरों से बना पहला मंदिर होगा।

आबू धाबी किसकी होगी पूजा-अर्चना ?

आबू धाबी में बने जिस हिंदू मंदिर का आज उद्घाटन होने जा रहा है। यह मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय से संबंधित है और यहां मुख्य तौर पर इस संप्रदाय के आराध्य स्वामी नारायण महाप्रभु की मंदिर के गर्भ गृह में विशाल प्रतिमा विराजमान है।

अन्य प्रतिमाओं की भी होगी पूजा

आबू धावी के इस BAPS मंदिर में स्वामी नारायण महाप्रभु के अलावा सीता-राम, लक्ष्मण जी, हनुमान जी, शिव-पार्वती का विग्रह, राधा-कृष्ण, श्री गणेश, जगन्नाथ स्वामी और भगवान अयप्पा समेत इन देव प्रतिमाओं का भी पूजन किया जाएगा।

कौन हैं स्वामी नारायण महाप्रभु ?

गौरतलब है कि स्वामी नारायण महाप्रभु का जन्म उत्तर प्रदेश के छपिया जिले में हुआ था। इनके बचपन का नाम घनश्याम पांडे था। बाद में इन्हें स्वामी नारायण नाम से जाना जाने लगा और यह स्वामीनारायण संप्रदाय के संस्थापक बने। छपिया श्री राम नगरी अयोध्या से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है। इनको नीलकंठ वर्णी नाम से भी जाना जाता था। बचपन से ही स्वामी नारायण महाप्रभु आध्यात्मिक प्रवृति के थे। इन्होंने भगवान राम की नगरी अयोध्या में रहकर वेद-शास्त्रों का अध्यन कर अपनी शिक्षा प्राप्त की। इनकी दिव्य लीलाओं की गाथा के कारण इन्हें अवतार पुरुष माना जाने लगा।

यह भी पढ़ें:- UP Politics: अखिलेश यादव के साथ बड़ा खेल, पार्टी का साथ नहीं देंगी पल्लवी पटेल

 227 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kisan Andolan: आखिर सरकार की क्या है मजबूरी, लागू नहीं कर रही MSP ?

Wed Feb 14 , 2024
Spread the loveKisan Andolan: आज देश में हालत है उसपर अदम गोंडवी साहब का शेर याद आता हैं कि मत मारो गोलियों से मुझे ,मैं पहले से एक दुखी इंसान हूं, मेरी मौत कि वजह यही है कि मैं पेशे से एक किसान हूं। ये कौन सी न्याय है और […]

You May Like