कौन होगा ब्रिटेन का अगला पीएम ‘लिज ट्रस’ या ‘Rishi Sunak’? 5 सितम्बर को आएगा नतीजा

Spread the love

Rishi Sunak : ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस अब थम गई है। बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की जगह पर कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व वित्त मंत्री Rishi Sunak और विदेश मंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) के बीच का यह चुनाव शुक्रवार को अंतिम चरण में संपन्न हो गया। इस चुनाव में पार्टी के सदस्यों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले।

BBC & Channel 4's Focus Turns To Rishi Sunak & Liz Truss – Analysis – Deadline

आगामी पांच सितंबर को नतीजों का एलान कर दिया जाएगा। ब्रिटेन (Britain) में मुख्य तौर दो बड़ी पार्टी हैं- कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) और लेबर पार्टी (Labour Party)। इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी से ही दोनों उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लिज ट्रस (Liz Truss) पीएम पद के लिए आमने-सामने हैं। भारतीय मूल के Rishi Sunak ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके हैं और लिज ट्रस फिलहाल ब्रिटिश विदेश मंत्री हैं।

Rishi Sunak and Liz Truss talk tough on China in race for No 10 | Financial Times

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का चुनाव सीधे जनता नहीं करती है, बल्कि यह चुनाव उम्मीदवारों द्वारा बहसों दौरान कई चरणों से गुजरता है और हाउस ऑफ कॉमन्स के सांसद और पार्टी के सदस्य वोट डालकर पीएम को चुनते हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स भारत की लोकसभा की तरह ब्रिटेन का सदन है।

Rishi Sunak के सर्वे में पिछड़ने की क्या है वजह?

हाउस ऑफ कॉमन्स में पहुंचने वाले सांसदों का चुनाव जनता करती है। ब्रिटेन में कुल 650 संसदीय क्षेत्र हैं। जिनमें 533 इंग्लैंड में, 59 स्कॉटलैंड में, 40 वेल्स और 18 नॉर्दर्न आयरलैंड में हैं। ब्रिटेन की महारानी संसदीय प्रक्रिया द्वारा सामने आए पीएम के नाम पर मुहर लगाती हैं। कहा जा रहा है कि इस बार कंजर्वेटिव पार्टी के लगभग 1,60,000 सदस्यों ने पीएम के लिए मत का प्रयोग किया।

Rishi Sunak
Rishi Sunak

Rishi Sunak ने ब्रिटेन में महंगाई पर लगाम लगाने के एलान के साथ चुनावी मैदान में हैं। वहीं, लिज ट्रस ने पीएम बनने पर टैक्स में कटौती करने का वादा किया है। कंजर्वेटिव सांसदों द्वारा अंतिम दो उम्मीदवार चुने जाने के वक्त सुनक ट्रस से आगे थे लेकिन इसके बाद आए लगभग सभी प्री पोल सर्वे के नतीजों में उनके पिछड़ने की बात कही गई।.

ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम पद की रेस में पिछड़े? लिज ट्रस को मिला इस शख्सियत का समर्थन - India TV Hindi News

सर्वेक्षणों में सुनक के ट्रस से पिछड़ने के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं। एक वजह में सुनक द्वारा बोरिस जॉनसन का विरोध बताया जा रहा है। दरअसल, इसी साल जुलाई में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दिया था, जिनमें ऋषि सुनक भी शामिल थे। सुनक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था जबकि लिज ट्रस ने जॉनसन के साथ वफादारी दिखाई थी।

दूसरी वजह मुद्दों को लेकर है। कहा जा रहा है कि लिज ट्रस द्वारा टैक्स कटौती का वादा लोगों को लुभा रहा है। ट्रस ने पीएम बनने पर टैक्स में 1.25 फीसदी तक की कटौती का वादा किया था जबकि Rishi Sunak टैक्स बढ़ाने पर जोर देते रहे हैं। तीसरी वजह जॉनसन द्वारा सुनक का विरोध है। चुनाव की शुरुआत में ही बोरिस जॉनसन ने स्पष्ट कर दिया था कि वह सुनक को पीएम बनता नहीं देख सकते हैं। उन्होंने कहा था कि वह किसी का भी समर्थन कर सकते हैं लेकिन सुनक का नहीं।

UK Foreign Minister Liz Truss takes lead over former British minister Rishi Sunak in race of next prime minister |Britain PM Race: पीएम की दौड़ में इस महिला से पिछड़े सुनक, जानें

हालांकि, Rishi Sunak का समर्थन कर रहे लोगों ने उम्मीद जताई है कि सर्वे गलत साबित होंगे। ऐसा 2019 के आम चुनाव में हो चुका है जब बोरिस जॉनसन भी सर्वे के अनुमान के उलट पीएम बने थे। ऋषि सुनक पीएम की कुर्सी से कितनी दूर हैं, इस बारे में केवल अनुमान लगाया जा सकता है। सोमवार को नतीजे घोषित होने के साथ ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : Rishi Sunak बन सकते हैं ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, जानें क्यों हैं भारतीय मूल के सुनक लोगों की पहली पसंद

 396 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, 20 साल के ड्राइवर का टुकड़ों में मिला शव

Sat Sep 3 , 2022
Spread the loveUttar pradesh : ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शनिवार की सुबह एक BMW स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी, जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा शख्स गंभीर रूप […]

You May Like