World Cup 2024 : भारत बनाम पाक में कौन मारेगा बाजी, क्या होगी प्लेइंग 11 , कैसी है पिच?

Spread the love

World Cup 2024: 9 जून को भारत और पाकिस्तान की टीम एकबार फिर से T 20 वर्ल्डकप में आमने -सामने होंगी। जहाँ पर बात करें T-20 वर्ल्ड कप की तो दोनों ही टीमों के बीच अबतक 7 मैच खेले गए हैं। जिसमें 6 में भारत को जीत मिली है तो वहीं एकमात्र मैच में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। जबकि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पटखनी दी थी और अब एक बार फिर दोनों टीमें कल यानि 9 जून को आमने सामने होंगी।

फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। ऐसे में इस बार कौन सी टीम जीतेगी? इसको लेकर फैन्स के बीच बहस तेज हो गई है।

रोहित शर्मा बनाम बाबर आजम (कप्तान)

नजर डाली कप्तानों पर तो भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं तो वहीं बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2023 के वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचा था और इसके बाद भी लगातार भारतीय टीम अच्छा कर रही है। कप्तान के तौर पर रोहित की रणनीति शानदार है। वहीं, दूसरे छोर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की रणनीति पूरी तरह से फ्लॉप रही है। यूएसए के खिलाफ मैच के दौरान बाबर आजम न सिर्फ बल्लेबाज बल्कि कप्तान के तौर पर भी फ्लॉप रहे थे। वैसे, टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं। वहीं, रोहित ने अबतक 52 T20I मैचों में कप्तानी की है जिसमें भारत को 42 मैचों मे जीत मिली है।

कौन होगा दमदार ओपनर?

भारत के ओपनर विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। ओपनिंग के तौर पर दोनों बल्लेबाज क्या कमाल कर सकते हैं, इसको बताने की जरूरत नहीं है। जहां एक तरफ विराट कोहली है जो आईपीएल में धूम मचा कर आ रहे है। तो वहीं रोहित शर्मा जिनका आईपीएल तो शानदार नहीं गया पर उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए है। वहीं बात करे पाकिस्तान की तो उनके लिए ओपनिंग में रिजवान और बाबर आजम हैं। दोनों बल्लेबाज टी-20 में अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं जिससे पॉवर प्ले में टीम को नुकसान होता है। ओपनिंग में भारतीय बल्लेबाज यकीनन पाकिस्तान के ओपनर से आगे हैं।

कैसा होगा मिडल ऑर्डर?

भारत के पास मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी पल मैच को बदल सकते हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के पास फखर जमां, आजम खान, सैम अयूब और शादाब खान जैसे बल्लेबाज हैं। जिसमें सिर्फ फखर जमां ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस समय तेजी से रन बना सकते हैं। लेकिन इसके अलावा कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं हैं जो अपने दम पर पाकिस्तान को जीत दिला सके। हालांकि सैम अयूब ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बल्लेबाजी की चर्चा अक्सर होती रहती है। लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको मौका देगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। यानी यहां मिडल ऑर्डर में भी भारत के बल्लेबाज, पाकिस्तानी बल्लेबाजों से आगे हैं।

किसके पास है खतरनाक ऑलराउंडर?

भारत की टीम में हार्दिक पंड्या ,रविंद्र जडेजा,और  अक्षर पटेल जैसे शानदार ऑलराउंडर हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से परफॉर्मेंस देने का मद्दा रखते हैं। लेकिन बात करें पाकिस्तान की तो उनके पास ऑलराउंडर के तौर पर इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम और शादाब खान हैं। लेकिन ये सभी ऑलराउंजर निरंतर परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। इनमें से सिर्फ शादाब खान पर हर मैच में भरोसा जताया जा सकता हैं। ऐसे में यहां पर भी ऑलराउंडर के लेवल पर भारतीय टीम मजबूत है।

गेंदबाजी

जबकि अब अगर न्यूयोर्क की गेंदबाजों की अनुकूल पिच पर गेंदबाजों की बात की जाए तो भारत के पास जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं, तेज गेंदबाजी में भारत के पास बुमराह हैं जो पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर अकेले तोड़ने का माद्दा रखते हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज हैं। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में यहां पाकिस्तान का पलड़ा भारत से भारी है, लेकिन यूएसए के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों का परफॉर्मेंस बेहद ही घटिया रहा है। ऐसे में गेंदबाजों का मनौबल भी गिरा होगा। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क की पिच पर होना है, जहां कि पिच गेंदबाजों को खूब मदद कर रही है। ऐसे में न्यूयॉर्क की पिच पर पाकिस्तानी गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। दूसरी ओर भारत के पास बुमराह, अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में हैं जो अपनी सही लाइन और लेंथ के साथ विकेट निकालेन में सफल रहते हैं। इसके अलावा भारत के पास जडेजा, कुलदीप, अक्षर और चहल जैसे स्पिनर हैं जो पाकिस्तानी स्पिनरों से कहीं बेहतर हैं। स्पिनर डिपार्टमेंट में भारत का पलड़ा भारी है लेकिन तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है।

भारत को पिछले 5 टी-20 मैचों में मिली जीत

नजर डाली जाए पिछले 5 मैचों पर तो भारतीय टीम को अपने पिछले पांचो टी 20 मैचों में जीत मिली है। जबकि इन मैचों का एक मुकाबला इसी टी-20 वर्ल्ड कप का है जिसमें में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेटों से हरा दिया था।

पाकिस्तान के पिछले 5 मैच

तो पाकिस्तान को अपने पिछले 5 मैचों में दो में हार और एक में जीत मिली है। वहीं, दो मैचों का परिणाम नहीं आ सका था। पाकिस्तान को पिछले दिनों आयरलैंड से भी हार का सामना करना पड़ा था। यानी पाकिस्तान का परफॉर्मेंस टी20 में हाल के समय में काफी खराब रहा है। दो छोटी टीमों से इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टी-20 वर्ल्ड कप में यूएसए से तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान संभावित XI (Pakistan Best Playing 11 vs India)

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रउफ

भारत संभावित XI (India’s Best Playing 11 Vs Pakistan)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें:- Bahraich News: आठ दिन बाद मिला किशोर का शव, परिजनों में कोहराम

 48 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aiswarya Menon: कौन हैं ऐश्वर्या मेनन, जिन्हें मिला शपथ ग्रहण का न्योता?

Sat Jun 8 , 2024
Spread the loveAiswarya Menon: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद अब बारी है पीएम के शपथ ग्रहण की। कल यानी 9 जून को पीएम मोदी एक बार फिर पीएम पद की शपथ लेने वाले है। 9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पथ की […]

You May Like