Arshdeep Singh क्यों नहीं खेल रहे घरेलू क्रिकेट, पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने लगाई फटकार

Spread the love

पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में पांच नो बॉल डालने के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की कड़ी आलोचना की है। अर्शदीप ने पुणे में खेले गए इस मैच में दो ओवर में 37 रन लुटाए। करीम ने सवाल उठाया कि अर्शदीप भारतीय टीम से ब्रेक के बाद घरेलू क्रिकेट में क्यों नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि नए खिलाड़ी गलतियां करेंगे और इसी तरह वे सीखेंगे। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 16 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

Image

आपको बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में भी एक ऐसा पॉइंट चर्चा का विषय था कि इंटरनेशनल टीम में वापसी से पहले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।

सबा करीम ने कहा वह पंजाब के लिए विजय हजारे में क्यों नहीं खेले। उन्होंने आगे यह भी कहा कि, हमें धैर्य रखना होगा। टीम बनाने में समय लगता है। यह एक युवा टीम है जिसमें कई परिवर्तन हैं। नए खिलाड़ी गलतियां करेंगे और इसी तरह वे सीखेंगे। आपको उन पर भरोसा रखना पड़ेगा। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया राजकोट में शनिवार को श्रीलंका से भिड़ेगी।

Image

इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। फिर पुणे में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम को लंका ने 16 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी। अब राजकोट में देखना होगा कि श्रीलंकाई टीम पहली बार भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज कब्जा पाती है या फिर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज जीतने की हैट्रिक पूरी करती है।

यह भी पढ़ें : निर्देशक अभिषेक कपूर दिखाएंगे Ajay Devgan का अनदेखा अवतार, भतीजे अमन देवगन इसी फिल्म से करेंगे डेब्यू

 398 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

West Bengal के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता का हुआ निधन, कई महत्वपूर्ण पदों पर किया था काम

Sun Jan 8 , 2023
Spread the loveबंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी का आज सुबह पांच बजे निधन हो गया। उन्होंने प्रयागराज स्थिति अपने सरकारी आवास पर आज आखिरी सांस ली। वह 88 साल के थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें सांस में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती […]

You May Like