Brijbhushan Sharan Singh ने क्यों किया अखिलेश यादव का धन्यवाद? प्रियंका गांधी का नाम लेकर भी कही बड़ी बात

Spread the love

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के आरोपों पर शनिवार को खुलकर अपनी बात रखी। धरनास्थल पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पहुंचने से वह आहत हैं। कहा कि प्रियंका गांधी को हकीकत नहीं पता, इसलिए वह धरनास्थल पर चली गईं। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ की। कहा कि वह मुझे बचपन से जानते हैं। प्रदेश के दस हजार पहलवानों में से आठ हजार समाजवादी परिवारों से हैं।

Wrestlers Protest Brij Bhushan Sharan Singh thanked Akhilesh Yadav says Local leaders of Congress with me Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह ने किया अखिलेश यादव का धन्यवाद, कहा- 'कांग्रेस के लोकल नेता भी मेरे साथ'

उन्होंने आगे कहा कि इस्तीफा देना उनके लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, किन्तु वह अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देंगे। बीजेपी सांसद ने कहा, “यूपी की जो अन्य पार्टियां है, जिसमें विशेषकर आपका इशारा सपा है. सपा के नेता अखिलेश यादव हैं वो मुझे बचपन से जानते हैं और ज्यादातर पहलवान उत्तर प्रदेश के अंदर वो ऐसे समाज से आते हैं जो समाजवादी विचारधारा से आते हैं. अगर यूपी में दस हजार बच्चे पहलवानी करते हैं तो उसमें आठ हजार ऐसे हैं जो समाजवादी परिवार से हैं और उन सबको पता है कि हमारे नेताजी कैसे हैं।”

प्रियंका गांधी का नाम लेकर कही ये बात

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश के हर नेता को पता है, कांग्रेस के भी नेता को पता है कि नेताजी कैसे हैं. सबको पता है और सब एक-दूसरे को जानते हैं. देवरिया से लेकर लखीमपुर तक सब एक-दूसरे को जानते हैं कि कौन क्या है. मैं अखिलेश यादव का धन्यवाद करूंगा. जब प्रियंका गांधी बैठकर बिना सोचे समझे आरोप लगा रही हैं और कांग्रेस के लोकल नेता भी मेरे साथ हैं।”

brij bhushan sharan singh on fir ready to face the investigation not want to leave the post as a criminal - 'जांच का सामना करने को तैयार, अपराधी बनकर पद नहीं छोड़ना

बृजभूषण ने कहा ,‘‘मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मुझे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है. मैं हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं.” उन्‍होंने कहा, ”भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना मेरे लिए कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है, किन्तु मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं अपराधी नहीं हूं. इस्तीफा देने का मतलब है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है।”

यह भी पढ़ें : Pakistan में बढ़ रहे नेक्रोफिलिया के मामले, लड़कियों की लाशों से हो रहा रेप, बेटियों की कब्र पर ताला लगाने को मजबूर परिजन

 1,762 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mann ki Baat : Selfie With Daughter अभियान चलाने वाले सुनील जगलान से पीएम ने की बात, बोले-यह ग्लोबल कैंपेन बन गया

Sun Apr 30 , 2023
Spread the loveप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 अप्रैल) को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से बात की. मन की बात का 100वां एपिसोड होने के चलते यह कार्यक्रम कई मायनों में खास रहा. इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने उन विषयों का जिक्र किया जो मन की बात […]

You May Like