लोकसभा में क्यों बोलीं वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, ‘संसद में बैठे कुछ लोग लगातार बढ़ रही देश की अर्थव्यवस्था से जल रहे हैं’

Spread the love

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। सत्र में हफ्ते की शुरुआत के दिन ही सदस्यों के बीच हंगामा देखने को मिल रहा है। दरअसल विपक्ष लगातार देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की सरकार पर निशाना साधता रहा है। इस बीच खुद केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी सांसद निर्मला सीतारमण ने विरोधियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘सदन में बैठे कुछ लोग देश की लगातार बढ़ रही अर्थव्यवस्था से जलते हैं।’ दरअसल सदन में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना कोई नई बात नहीं है। लेकिन निर्मला सीतारमण ने जिस अंदाज में विरोधियों पर चुप कराया वो देखने लायक था।

लोकसभा में विपक्ष पर साधा निर्मला सीतारमण ने निशाना

लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया है कि उसे बाजार में हस्तक्षेप करना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डॉलर-रुपये में उतार-चढ़ाव बहुत अधिक न हो।

कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी ने पूछा था सवाल

दरअसल, कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी ने सवाल किया था कि क्या सरकार ने इस तथ्य पर गौर किया है कि भारतीय मुद्रा दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है और पहली बार प्रति अमेरिकी डॉलर 83 पर पहुंच गया है। इसके जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुख की बात है कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं। भारत के विकास पर सभी को गर्व होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग इसे मजाक के रूप में लेते हैं। भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें : Gujarat : भूपेन्द्र पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में 16 मंत्रियों को मिली जगह

 291 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

FIFA WC 2022 : स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो का टूटा सपना, इन 4 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

Mon Dec 12 , 2022
Spread the loveकतर में हो रहे फीफा विश्व कप अब अपने अंतिम मोड़ पर खड़ा है। इस विश्व कप में कई खिलाड़ियों का सपना हमने टूटते देखा हैं. पहले क्रोएशिया के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल में हार का सामना करने वाली नंबर-1 टीम ब्राजील हारी थी। मैच के बाद हमने देखा था […]

You May Like