बॉलीवुड सेलेब्स पर क्यों भड़की नसीरुद्दीन शाह की पत्नी Ratna Pathak, बोलीं- तीन महीने के बच्चे हैं क्या…

Spread the love

बॉलीवुड की दिग्गज 66 वर्षीय एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) बहुत जल्द वेब सीरीज़ ‘हैप्पी फैमिली कंडीशंस अप्लाई’ ( Happy Family Conditions Apply ) में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस एक गुजराती हाउस वाइफ का किरदार निभा रही हैं. हालांकि फिल्मों में सिंपल रोल में दिखने वाली रत्ना रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। जो देश के हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हुई नजर आती हैंष वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रत्ना ने सेलेब्स पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ‘कोई भी सीनियर एक्टर किसी फ्लाइट में जूनियर से कैसे कॉफी मंगा सकते हैं। ’

Image

बॉलीवुड दिग्गजों पर साधा निशाना

एक्ट्रेस रत्ना पाठक के इंटरव्यू का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहती दिख रही हैं- ‘मैंने देखा है उन स्टार्स को भी जो खुद से प्लेन में कॉफी तक नहीं मांग सकते. उनके असिस्टेंट कॉफी लेकर आते हैं वो एक सिप लेकर वापस कप उन्हीं को पकड़ा देते हैं…क्या आप 3 महीने के बच्चे हो? इस तरह की निर्भरता…कुछ तो सोचो भाइयों और बहनों. जिंदगी इससे भी बढ़कर है और ये वाकई बहुत खतरनाक है’।

Image

शोबाजी से है रत्ना पाठक को चिड़

दरअसल, रत्ना पाठक का मानना है कि उन्हें दिखाने की दुनिया से काफी चिड़ है. क्योंकि इससे दूसरों को भी फर्क पड़ने लगता है. इससे पहले करवा चौथ पर बयान देकर भी रत्ना पाठक काफी चर्चा में आ गई थीं. एक इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने कहा था – ‘किसी ने उनसे पूछा था कि क्या मैं करवा चौथ का व्रत करती हूं’. इस पर रत्ना ने कहा था- मैं पागल हूं क्या, क्या यह डरावना नहीं कि शिक्षित महिलाएं करवा चौथ करती हैं ताकि पति की उम्र लंबी हो।

यह भी पढ़ें : Donald Trump की आज हो सकती है गिरफ्तारी, Porn Star को चुप कराने के लिए करोड़ों रुपये देने का मामला

 288 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाईकोर्ट की पंजाब सरकार को फटकार; 80,000 पुलिस होने के बावजूद Amritpal Singh को क्यों नहीं कर पाए गिरफ्तार, 'वारिस पंजाब दे' पर लग सकता है प्रतिबंध

Tue Mar 21 , 2023
Spread the loveपंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों की छापेमारी में अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं, अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह को भी पुलिस ने सरेंडर करने के बाद डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन खालिस्तान […]

You May Like