NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने कंपनी के बोर्ड से क्यों दिया इस्तीफा? जानिए असल वजह

Spread the love

नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के मालिक और संस्थापक प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और उनकी पत्‍नी राधिका रॉय (Radhika Roy) ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) के डायरेक्‍टर पद से इस्तीफा दे दिया है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि इस्‍तीफा मंगलवार, 29 नवंबर से प्रभावी हो गया है। सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल चेंगलवर्यन को RRPRH के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों के साथ ही अडानी ग्रुप की NDTV के बोर्ड में एंट्री हो गई है।

अडानी ग्रुप की एनडीटीवी के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर के बीच ये खबर आई है। इस्तीफे के बाद प्रणय रॉय और राधिका रॉय दोनों एनडीटीवी के मौजूदा और लंबे समय से प्रमोटर और मैनेजमेंट कंपनी से बाहर हो गए हैं।

अडानी ग्रुप ने पूरा किया आधिकारिक अधिग्रहण

अडानी ग्रुप ने अगस्त में ही विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने का ऐलान किया था. एनडीटीवी की प्रमोटर फर्म आरआरपीआर होल्डिंग ने सोमवार को कहा था कि उसने अदाणी समूह के स्वामित्व वाले विश्वप्रधान कमर्शियल (वीसीपीएल) को अपनी इक्विटी पूंजी के 99.5 फीसदी शेयरों को स्थानांतरित कर दिया था, इस प्रकार अदानी समूह द्वारा एनडीटीवी के आधिकारिक अधिग्रहण को पूरा किया गया है।

5 दिसंबर तक खुला है ओपन ऑफर

आंकड़े के मुताबिक, शेयरों के ट्रांसफर से अदानी समूह को एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी का नियंत्रण मिल जाएगा. डायवर्सिफाइड समूह भी मीडिया फर्म में 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर लाया है. 22 नवंबर को शुरू हुए ओपन ऑफर में शेयरधारकों ने अब तक 53 लाख शेयर या 1.67 करोड़ शेयरों के निर्गम आकार का 31.78 फीसदी हिस्सा देखा है. ओपन ऑफर 5 दिसंबर को बंद होगा।

यह भी पढ़ें : गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बिलकिस बानो, दायर किया पुनर्विचार याचिका

 299 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sambhal : स्टेज पर जयमाल के दौरान दूल्हे ने की दुल्हन के साथ अश्लील हरकत, दुल्हन ने किया शादी से इन्कार

Wed Nov 30 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal News) में एक शादी समारोह में दूल्हा बार-बार दुल्हन (Bride Groom Video) के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जिससे भड़की दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। शादी से इनकार करने पर बाराती और घराती पक्ष में मारपीट शुरू हो गई। मामला […]

You May Like