Himanchal की रैली से पहले राधा स्वामी सत्संग डेरा प्रमुख से क्यों मिले PM, क्या है इस मुलाकात के मायने

Spread the love

आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पंजाब के दौरे पर  थे इस दौरान वह राधा स्‍वामी संप्रदाय के डेरा ब्‍यास  पहुंचे। उनका जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत किया गया। इसके बाद वह हेलीकाप्‍टर से डेरा ब्‍यास रवाना हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी डेरा ब्‍यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्‍लों से मुलाकात की। इसके बाद वह हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करने रवाना हो गए।

Image

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक पीएम मोदी का हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनावी रैली करने से पहले अमृतसर पहुंचकर राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात के बड़े सियासी मायने हैं।

Image

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की थी। माना जाता है कि डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों पंजाब ही नहीं हिमाचल प्रदेश में भी गहरा प्रभाव है।

डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास की स्थापना साल 1891 में बाबा जैमल सिंह ने की थी। पंजाब के अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास एक आध्यात्मिक केंद्र हैं। राधा स्वामी सत्संग ब्यास को डेरा बाबा जैमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है।

Image

राधा स्वामी सत्संग ब्यास की स्थापना 1891 में बाबा जैमल जी ने की थी। डेरे का उद्देश्य लोगों को धार्मिक संदेश देना है। बता दें कि यह डेरा ब्यास दुनिया के 90 देशों में फैला है। अमेरिका, न्यूजीलैंड, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, समेत कई देशों में इसके डेरे हैं। इसके साथ ही सभी जगह संगठन की अपनी संपत्ति है, जिसे ‘साइंस ऑफ द सोल स्टडी सेंटर’ के नाम से जाना जाता है।

राधा स्वामी डेरा ब्यास के सत्संग घरों में सभी समागम 31 मार्च 2021 तक रहेंगे रद्द; नोटिफिकेशन जारी | Gathering and Satsang not allowed in Radha Soami Dera Beas till 31 March

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करने पहुंच चुके हैं। । पीएम मोदी सुंदरनगर के जवाहर पार्क और सोलन में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि पीएम की हर रैली से 17 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश की जाएगी। सुंदरनगर में आय़ोजित रैली से बीजेपी मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर की विधानसभा के वोटरों को साधने की कोशिश करेगी।

Image

वहीं इसके अलावा सोलन में आयोजित पीएम मोदी की रैली से शिमला, सिरमौर, बिलासपुर के क्षेत्रों की 17 सीटों पर भाजपा की नजर है। 9 नवंबर को भी पीएम मोदी की हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी रैली है।

यह भी पढ़ें : UP : वाराणसी के नए जिलाधिकारी बने IAS एस. राजलिंगम, योगी सरकार ने पांच जिलों के बदले DM

 437 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Elon Musk ने की Twitter India के लगभग सभी कर्मचारियों की छुट्टी, दुनिया भर में स्टाफ हुए हाफ!

Sat Nov 5 , 2022
Spread the loveशुक्रवार (4 अक्टूबर 2022) को जब ट्विटर के कर्मचारी सोकर उठे तो उनका दिन पहले की भाँति नहीं था। उन्हें कंपनी की ओर से एक भयावह मेल मिला। मेल का सारांश यही था कि अगर ट्विटर कर्मचारी ऑफिस आने की सोच रहे हैं तो पहले चेक कर लें कि आपकी […]

You May Like