2000 Notes Ban: RBI ने क्यों लिया 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर करने का फैसला, क्या है इसके पीछे की वजह

Spread the love

2000 Notes Ban: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाला फैसला लिया। RBI ने अचानक 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा कर दी। आरबीआई ने कहा है कि लोग 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक 2 हजार रुपये के नोटों को खातों में जमा कराएं या बैंकों में जाकर बदल लें। बैंकों के अलावा लोग आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 2 हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं।

क्या 2016 की तरह फिर होगी नोटबंदी, 2000 रुपये के नोट हो जाएंगे बंद? - rs  2000 note ban bank demonetisation social media viral news - AajTak

क्यों 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर

दरअसल, 23 मई 2023 से बैंकों में 2000 रुपये के नोट को बदल सकते हैं। एक बार में 20 हजार रुपये की वैल्यू के नोट बदले जा सकते हैं। रिजर्व बैंक ने ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत ये फैसला लिया है। सरकार के सूत्रों के अनुसार, 2000 रुपये के नकली नोट चलन में बढ़ने के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। कालेधन को भी खत्म करने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है।

 30 सितंबर तक वैध रहेंगे नोट

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे। यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज कराना होगा।  रिजर्व बैंक के अनुसार, 31 मार्च, 2023 तक 3.62 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के 2000 के नोट सर्कुलेशन में थे। ये कुल नोटों के सर्कुलेशन का केवल 10.8 फीसदी हिस्सा था।

30 सितंबर के बाद क्या होगा इन नोट का
आरबीआई के अनुसार, 30 सितंबर तक इन नोटों को बदला जा सकता है। अगर लोग 30 सितंबर तक 2,000 रुपये के नोट नहीं जमा कर पाते हैं तब क्या होगा। डेडलाइन के बाद इन नोट को बैंकों में एक्सचेंज/डिपॉजिट नहीं किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार, समय सीमा के बाद लोगों के पास 2000 रुपये के नोट मिलने पर फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी।

नकली नोटों पर लगेगी लगाम

कहा जा रहा है कि साल 2016 में जब 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हुए थे, तो मनी लॉन्ड्रिंग रूक गई थी। लेकिन फिर 2000 रुपये का नोटों का इस्तेमाल इस काम के लिए होने लगा। इसलिए सरकार ने 2000 रुपये को नोट को बंद करके मनी लॉन्ड्रिंग पर कड़ा प्रहार किया है। इसके अलावा 2000 रुपये के नकली नोटों की छपाई भी बड़े पैमाने पर हो रही थी। सरकार के इस फैसले से नकली नोटों के कारोबार पर भी लगाम लगेगी।

30 सितंबर तक कर सकते हैं लेनदेन

RBI ने साफ किया है, आप अभी भी 2000 रुपये के नोट को लेकर आप नोटबंदी न समझें। साफ-साफ शब्दों में ऐसे समझें कि आप अभी इस 2000 रुपये के नोट को बाजार में चला सकते हैं। इससे सामान खरीद सकते हैं। किसी के साथ 2000 रुपये का लेन-देन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 रुपये के सभी नोट चलन से बाहर हो गए थे। इन करेंसी की जगह रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे। रिजर्व बैंक का मानना था कि 2000 रुपये का नोट उन नोट की वैल्यू की भरपाई आसानी से कर देगा, जिन्हें चलन से बाहर कर दिया गया। ये नोट 8 साल बाद चलन से बाहर होने जा रहा है।

 179 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कश्मीर G-20 में शामिल होने से चीन ने किया इंकार, भारत ने दिया जवाब

Sat May 20 , 2023
Spread the loveनई दिल्‍ली: श्रीनगर में 22 से 24 मई तक G-20 की बैठक होनी है। इस बैठक में चीन ने शामिल होने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही तुर्की और सऊदी अरब ने श्रीनगर में होने वाले कार्यक्रम के लिए पंजीकरण नहीं कराया है। चीन ने शुक्रवार को […]

You May Like