Hanuman Janmotsav 2024: साल में दो बार क्यों मनाया जाता है हनुमान जन्मोत्सव?

Spread the love

Hanuman Janmotsav 2024: आज देश में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। दरअसल, हनुमान जन्मोत्सव का दिन अपार भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। यह हर साल दो बार मनाया जाता है। एक चैत्र माह की पूर्णिमा तो दूसरी कार्तिक माह की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। राम भक्त हनुमान जी के जन्म को लेकर भक्तों के मन में यह सवाल हर साल आता है कि आखिर उनका जन्म साल में दो बार क्यों मनाया जाता है? ऐसे में आज हम बजरंगबली के भक्तों की यह दुविधा दूर करते हुए इसके पीछे का रहस्य बताएंगे, जो यहां विस्तार से दिया गया है।

इस वजह से मनाया जाता है हनुमान जन्मोत्सव

ग्रंथों के अनुसार, एक बार भूख से बेहाल बाल हनुमान ने भोजन की लालसा में फल समझकर सूर्यदेव को निगल लिया था, जब इंद्रदेव ने उन्हें भगवान सूर्य को मुख से निकालने को कहा, तो उन्होंने मना कर दिया, जिसके चलते देवराज इंद्र क्रोध में आ गए और उन्होंने हनुमान जी पर वज्र से प्रहार कर दिया, जिससे वे मूर्छित हो गए। इस वाक्य को देख पवनदेव क्रोधित हो गए और उन्होंने पूरे जगत से वायु का प्रवाह रोक दिया।

इसके बाद ब्रह्मा जी और अन्य देवताओं ने अंजनी पुत्र को दूसरा जीवन प्रदान किया और अपनी-अपनी कुछ दिव्य शक्तियां भी दी। यह घटना चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दौरान हुई थी, तभी से इस दिन को भी हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने लगा।

इस दिन जन्मे थे अंजनी पुत्र

पौराणिक कथाओं के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को वीर हनुमान का जन्म मां अंजनी के गर्भ से हुआ था। कहा जाता है उनके जन्म के समय कई प्रकार के शुभ संयोग बन रहे थे, जिनका एक साथ बनना बेहद दुर्लभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष, वृषभ और मिथुन राशि के लिए आज का दिन लाभकारी

 68 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rajasthan News: विपक्ष पर बरसे PM Modi, कहा- कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना गुनाह

Tue Apr 23 , 2024
Spread the loveRajasthan News: आज हनुमान जयंती है। पूरे देश में राम भक्त हनुमान की पूजा की जा रही है, लेकिन सियासती गलियारों में इसको लेकर एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते […]

You May Like